Read Time52 Second
रब तो रहमत करता है सदा एक-सी सब पर,
फिर क्यों अलग-सा ही वो सबसे पाते हैं।
अरे जो पूछते हैं ऐसा,उन्हें बता दो बस इतना,
अलग-सा पाने वाले माँ-बाप के चरणों में शीश झुकाते हैं।
वो कुछ नहीं करते इसके अलावा अलग पूरी जिंदगी में,
फिर भी उनके ये काम ही तो वरदान बन जाते हैं।
देखकर उनकी भाक्ति को माँ-बाप के लिए,
भगवान भी खुश होकर कृपा उन पर बरसाते हैं।
पूरी कायनात हो जाती है नतमस्तक उनके आगे,
जो माँ-बाप के आगे अपने शीश को झुकाते हैं।
बस कारण यही एक है मेरे दोस्तों, सफलता का उनकी,
जो उन्हें इस पूरे विश्व में अलग और महान बनाते हैं॥
#एड. नवीन बिलैया
Average Rating
5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%
पसंदीदा साहित्य
-
February 17, 2021
क्वालिटी सर्टिफ़िकेट प्राप्त देश का पहला हिन्दी सेवी संस्थान बना मातृभाषा
-
January 4, 2021
भारत-अमेरिका हिन्दी मैत्री सम्मेलन आयोजित
-
April 19, 2021
किस के लिए संवर रहीं हो तुम
-
January 1, 2018
जान से प्यारा वतन हिन्दुस्तान