#हेमन्त कुमार ‘सरल’परिचय: हेमन्त कुमार का उपनाम ‘सरल’ है। अभी स्नातक में अध्ययनरत हैं। आपको कविताओं को लिखने-पढ़ने का शौक है। आपका निवास हरियाणा के हिसार स्थित पड़ाव चौक में है।
Read Time47 Second
तेरी यादें ज्यों दरिया है,
मैं कोई गोताखोर हूँ।
तू इश्क़ है या रब मेरा,
तुझे देखता हर ओर हूँ॥
तेरा मिलना ज्यों सावन है,
मैं चंचल-सा मोर हूँ।
तू सरगम है इक प्यारी-सी,
मैं रागयुक्त भोर हूँ ॥
तू खुशबू है कुमुदिनी की,
मैं तो पत्तों का शोर हूँ।
तू पतंग है सुंदर-सी,
मैं तुझसे बँधी डोर हूँ॥
Average Rating
5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%
पसंदीदा साहित्य
-
March 27, 2021
फ़ुहार
-
September 24, 2019
सुफडासाफ
-
March 7, 2020
भावनात्मक देशप्रेम के स्थान पर संवैधानिक देशप्रेम।
-
April 27, 2019
महारथी कर्ण
-
March 9, 2017
फागुन अब मुझे नहीं रिझाता है