राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लागू करने के दिशा में एक और कदम: प्रो. सारंगदेवोत
शमशाबाद की बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी ने किया सम्मानित
उदयपुर/ बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी, शमशाबाद द्वारा जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय) के सहायक आचार्य डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी को वर्ष 2022 के भारतेंदु हरिश्चंद्र राष्ट्र भाषा हिन्दी गौरव से विभूषित किया है। यह सम्मान उन्हें भारतेंदु हरिश्चंद्र के ‘निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल’ की उक्ति को हिन्दी साहित्य द्वारा वैश्विक रूप से चरितार्थ करने हेतु प्रदान किया गया है। यह सम्मान बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी के तिरवरनाथ द्वारा छतलानी को प्रदान किया गया। विद्यापीठ के कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी तकनीकी पाठ्यक्रमों में हिन्दी व अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षण कार्य पर बल दे रही है और इस तरह से तकनीक व प्रौद्योगिकी के शिक्षक यदि हिन्दी में कार्य कर रहे हैं तो स्वतः ही राष्ट्र की उन्नति होगी।
बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष डॉ०मुकेश कुमार ॠषि वर्मा व कानूनी सलाहकार सह अधिवक्ता डॉ. नरेश निहाग ने डॉ. छतलानी के उज्जवल भविष्य, दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए इस सम्मान से सम्मानित होने के लिए बधाई दी।