वृक्ष घाव नहीं, छावँ देते हैं

इन्दौर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा वृक्षारोपण एवं पर्यावरण के प्रति जागरुकता के लिए तैयार किए पोस्टर का लोकार्पण इन्दौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्य विपिन नीमा ने किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने बताया कि ‘संस्थान न केवल मातृभाषा बल्कि समाज, पर्यावरण और राष्ट्र के प्रति सजग है। संस्थान द्वारा पोस्टर शहर के सैंकड़ों स्थानों पर लगाए जाएँगे और इसके माध्यम से लोगों को वृक्ष बचाने के लिए जागरुक किया जाएगा।’

साथ ही, पदाधिकारियों ने पहला पोस्टर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी को भेंट कर प्रेस क्लब परिसर में लगवाया।
इस मौके पर मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितेश गुप्ता सहित वरिष्ठ पत्रकार सुधाकर सिंह मॉर्टिन पिंटो, लोकेश पाल, अशोक गौड़, आशीष जादौन, आदि मौजूद रहे।
