यूसीआईएल कडप्पा ने मनाया हिंदी कवि सम्मेलन

1 0
Read Time4 Minute, 0 Second

“त्याग समर्पण इतिहासों की ज्वाला को अपनायेंगे”

पुलिवेंदुला (आंध्रप्रदेश)। परमाणु ऊर्जा विभाग की 70वीं प्लेटिनम जयंती वर्षगांठ के अवसर पर एक भव्य उत्सव में, यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) ने अपने पहले हिंदी कवि सम्मेलन की जोरदार मेजबानी की। सुमन सरकार, महाप्रबंधक (मिल) और किशोर भगत, उप महाप्रबंधक (खान) के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र से कविता प्रेमियों की भारी भीड़ देखी गई।

भव्य उद्घाटन का नेतृत्व यूसीआईएल की हिंदी राजभाषा समिति के प्रधान विपिन ने किया। इस कवि सम्मेलन पुरूषोत्तम कड़ेल ‘सोनी’ के संचालन में श्रीमन्नारायणाचार्य ‘विराट’ (वीर रस), दीपक चिंडालिया वाल्मिकी (हास्य पेरेडी), बिनोद गिरि अनोखा (शृंगार रस), और सीताराम माने (व्यंग्य) सहित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कवियों ने अपने स्वरचित छंदों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देशभक्ति, प्रेम, हास्य, भावनाओं और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों से भरपूर उनकी कविताओं ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे यूसीआईएल तुम्मलपल्ले के खुले कॉलोनी मैदान में एक जादुई माहौल बन गया। कार्यक्रम की शुरुआत विपिन कुमार शर्मा, अतिरिक्त अधीक्षक (मिल) के परिचयात्मक भाषण के साथ हुई। मुख्य अतिथियों ने, यूसीआईएल के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों के साथ, देवी सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए औपचारिक दीप प्रज्ज्वलित किया। इस कार्यक्रम में यूसीआईएल लेडीज क्लब ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। एस.के. शर्मा, लेखा अनुभाग से ने कवियों को अपनी अनूठी शैली में पेश किया, प्रत्येक कवि के मंच पर आने से पहले उन्होंने अपनी कविताएँ पढ़ीं। कार्यक्रम में संवादात्मक और उत्साहपूर्ण माहौल था, जिसमें महिलाओं, सज्जनों और बच्चों सहित सभी आयु वर्ग के दर्शकों ने प्रत्येक कविता के बाद कलाकारों की गर्मजोशी से सराहना की। कार्यक्रम के समापन पर एम.एस. राव, बी. श्रीकांत, सी. मथिवनन, के. लक्ष्मी रंगैया, एल. कोटेश्वर राव और सोनजॉय चटर्जी ने मुख्य अतिथियों को उनके योगदान के लिए शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में यूसीआईएल तुम्मलापल्ले में हिंदी राजभाषा को बढ़ावा देने और आगे बढ़ाने में उनके उल्लेखनीय काम के लिए छह यूसीआईएल कर्मचारियो को संजय चटर्जी जी ने सम्मानित किया। इस पहले हिंदी कवि सम्मेलन ने न केवल हिंदी साहित्य की समृद्ध परंपरा को प्रदर्शित किया, बल्कि यूसीआईएल तुम्मलपल्ले की सांस्कृतिक समृद्धि और सामुदायिक भावना को भी उजागर किया, जो संगठन के प्लेटिनम जुबली समारोह में एक और मील का पत्थर साबित हुआ।

matruadmin

Next Post

विश्व पुस्तक मेले में हुआ सोमी खेमसरा की 'स्याही' का लोकार्पण

Sun Feb 2 , 2025
नई दिल्ली। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा भारत मण्डपम में आयोजित विश्व पुस्तक मेला 2025 में हॉल 2 में संस्मय प्रकाशन के स्टॉल एन 09 पर नवोदित लेखिका सोमी खेमसरा के कविता संग्रह ‘स्याही’ का लोकार्पण सुप्रसिद्ध साहित्यकार ताराचन्द शर्मा ‘नादान’ के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विमोचन के बाद कवयित्री सोमी […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।