कविता- रोशनी की लकीर तलाश रही हूँ

0 0
Read Time3 Minute, 7 Second

स्त्री देह को रौंदने वाली
पाशविक मनोवृत्ति
किसी युग में नहीं बदलेगी।
कितने ही आन्दोलन हो जाएँ,
कुर्बानियाँ दी जाएँ,
स्त्री को उपभोग की वस्तु समझना
बंद नहीं हो सकता कभी।

प्रदर्शन की वस्तु,
ख़रीदी-बेची जाने वाली
चलती-फिरती गुलाम से अधिक
नहीं है स्त्री देह का सच।

बदला लेना है तो
बहन-बेटियों से बलात्कार करो,
यही है इस सदी का दर्शन।
यही बचा रह गया है पुरुषत्व का अर्थ?
कुँआरी हो या विवाहित
अब स्त्री न किसी की पत्नी है,
न चाची, न मौसी, दादी या नानी माँ।
नहीं है वह मंदिर में पूजी जाने वाली
देवी या जगत जननी।
वह तो अब सिर्फ़
आटे की तरह गूंदे जाने वाली
मांस की पोटली है।
या फिर माटी की तरह
रौंदी जाने वाली धूल ।
कहाँ रही उसकी देह पावन गंगा!

कुत्सित मन का चरम सुख है औरत।
पौरुषहीन मन को राहत देने वाली सिगरेट
या कि बीड़ी के सिरे पर सुलगता नशा!

उसे पेट्रोल डाल कर जला दो।
गाजर, मूली सा काट कर फ्रिज में भर लो।
यहीं तक सिमट कर रह गया है उसका वजूद।
इंसानियत को कफ़न-सा ओढ़ने वालो
तुम्हारे नाकारा उन्माद के
गिलगिले जुनून का नाम है औरत।

देह को चिथड़े-चिथड़े कर
हवा में उड़ाने वालो
कुत्सा का नंगा नाच नाचने वालो
मत भूलो कि नहीं हो तुम सर्वशक्तिमान।
याकि तुम्हारी बजबजाती कायरता
नहीं है परम सत्य।

सृष्टि की हलचल और
पृथ्वी का नमक है औरत।
पुरुषत्व के छिन जाने की जलन
और नपुंसकता के प्रतिशोध में
अंधी कायरता का सर्वनाश है औरत।

साधना गृहों के षड्यंत्रों में
मंदिरों के गूंजते, शंख, मंजीरों की
स्वर लहरियाँ, हो चलीं हैं कर्कश
दीप की पावन ज्योत को
दुर्गंघ भरे अंधकार ने ढक लिया है।
चरस और गाँजे के धुएँ में
विलीन हो चुकी है अगरु और
चंदन की वह दिव्य सुगंध
जो कभी आत्मा को
भर देती थी दिव्यानंद से।

अब कैसे प्रकट हो दुर्गा और काली ?
कौन सुनेगा पुकार?
थक चुकी हैं दिशाएँ।
वे खो गई हैं अंधेरी गहरी गुफ़ाओं में।
दिशाओं को भेद कर
उजाले का विस्फोट करता
प्रकटेगा अरुणाभा से दीप्त
एक और नया सूर्य
समुद्र के गर्भ से।

डॉ. पद्मा सिंह

साहित्य मन्त्री, श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति, इन्दौर

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कविता- प्रवासी प्रेमी का रूदन!

Fri Jul 5 , 2024
सहमीं छितराती बदली देवदार की ऊंगली पकड़ पहाड़ के सीने पर सिर झुकाए खड़ी है। प्रवासी प्रेमी का रूदन रिमझिम बरसकर कंदराओं से झर जड़ों में जम रहा। पल्लव से चिपकी बूंदें हवा से बतियाते हुए धीरे धीरे फिसल नदी में विलीन। उन्मादी मन पंछी चोंच में सपने दबाए टहनियां […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।