यदि आप कविता लिखते हैं तो मातृभाषा डॉट कॉम लाया है आपके लिए कविता लेखन प्रतियोगिता।
महावीर जयंती विशेष कविता प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, जिसमें भगवान महावीर स्वामी या उनसे जुड़े विषय पर अपनी कविता लिखकर भेज सकते हैं, जिसका प्रकाशन मातृभाषा डॉट कॉम पर होगा।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰
प्रतियोगिता के नियम:-
- आपकी रचना देवनागरी लिपि में टंकित होनी चाहिए। यह प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है।
- सभी प्रकार की पद्य सकारात्मक रचनायें मान्य हैं।
विषय- भगवान महावीर स्वामी/महावीर जयंती - रचना में किसी भी प्रकार के अश्लील, असामाजिक व राष्ट्र विरोधी शब्द नहीं होने चाहिए और न ही इससे सन्दर्भित कोई रचना मान्य है।
- एक रचनाकार केवल एक ही रचना भेज सकता है।
- महावीर जयंती पर प्रकाशित रचनाओं के 4 अप्रैल तक अधिकतम व्यूज़ पर 4 अप्रैल को विजेता का नाम घोषित किया जाएगा एवं उन्हें उपहार दिया जाएगा।
- चयन पैनल का निर्णय सर्वमान्य होगा।
- रचना के नीचे रचनाकार की सामान्य जानकारी, जैसे- नाम, पता, सम्पर्क सूत्र, ई-मेल आदि अवश्य लिखी होनी चाहिए एवं एक पासपोर्ट फ़ोटो ज़रूर संलग्न करें।
- प्रतियोगिता में शामिल होने व रचना भेजने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2023 है, इसके बाद किसी भी रचनाकार की रचना स्वीकार नहीं की जाएगी।
- रचना, परिचय व फ़ोटो matrubhashaa@gmail.com पर ईमेल करना है या +9194066539005 पर वॉट्सएप भी कर सकते हैं ।