
साहित्यिक संस्थाओं के साथ कार्यक्रमों को मूर्त रूप दिया जाएगा
इंदौर । श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति इंदौर में नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री अरविंद जवलेकर ने नए मंत्रिमंडल का गठन किया गया।
नए मंत्रीमंडल में हरेराम बाजपेई को प्रचार , डॉ. पद्मासिंह को साहित्य एवं संस्कृति विभाग, राजेश शर्मा को अर्थ, घनश्याम यादव को प्रबंध, डॉ मीनाक्षी स्वामी को समसामयिक अध्ययन केंद्र, पुष्पेंद्र दुबे को शोध मंत्री, अनिल भोजे को प्रकाशन, तथा उमेश पारीख को परीक्षा एवं शिक्षा विभाग का मंत्री नियुक्त किया गया । वीणा के संपादक राकेश शर्मा रहेंगे जबकि प्रबंध संपादक साहित्यकार सदाशिव कौतुक होंगे।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी के निधन से रिक्त हुए पद पर अरविंद जवलेकर प्रधानमंत्री चुने गए उन्होंने आज अपना मंत्रिमंडल गठित किया। इस अवसर पर श्री जवलेकर ने कहा कि आगामी कार्यक्रमों में शहर की साहित्यिक संस्थाओं को समय-समय पर सम्मिलित किया जाएगा तथा समिति हिंदी भाषा और साहित्य के संवर्धन के लिए संकल्पित रहेगी। इस अवसर पर समिति के उपसभापति सूर्यकांत नागर विशेष रूप से उपस्थित रहे।