अहिल्या पुस्तकालय में 133 वी पाठक संसद

इंदौर। पाठक संसद की 133वीं साहित्यिक मासिक गोष्ठी , मंगलवार को शासकीय श्री अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय के संगोष्ठी हॉल में संपन्न हुई। कार्यक्रम के प्रथम भाग में साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश द्वारा वर्ष 2018 से 2021 तक के पुरस्कृत कृतिकार जिसमें इंदौर के 19 साहित्यकार हैं और उनमें भी आठ हिंदी परिवार इंदौर के सभी का भाव भीना अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे हिंदी परिवार के अध्यक्ष हरेराम बाजपेई ने पुरस्कृत कृतियों के रचनाकारों का संक्षिप्त परिचय देते हुए उनका स्वागत कराया जिनमें सर्व श्री आलोक शर्मा, प्रताप सिंह सोढ़ी, लोक भाषा मालवी की हेमलता शर्मा भोलीबेन, अश्विनी कुमार दुबे, डॉक्टर गरिमा संजय दुबे ,डॉक्टर बुला कार, डॉ अर्पण जैन अविचल, सतीश राठी एवं ज्योति जैन का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पुस्तकालय प्रमुख लिली डावर का भी अभिनंदन किया गया जिनका गत सप्ताह उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए इंदौर के जिलाधीश श्री टी इलैयाराजा ने प्रशंसा पत्र देकर स्वयं उनका अभिनंदन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता हर्षवर्धन दीक्षित ने की जिन्होंने पाठक संसद के इस अनुपम कार्यक्रम की प्रशंसा की। डॉ अर्पण जैन एवं ज्योति जैन ने भी आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब साहित्य का केंद्र इंदौर हो चुका है जिसको हिंदी परिवार जैसी संस्थाएं इस प्रकार से ऊंचाइयां प्रदान कर रही है, और साहित्यकारों को जोड़ने में अहम भूमिका का निर्वाह संस्था द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के दूसरे भाग में तृप्ति मिश्रा द्वारा माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुति के बाद साहित्यकारों ने रचना पाठ किया जिसमें सर्व श्री प्रभु त्रिवेदी,सदाशिव कौतुक, डॉक्टर शशि निगम ,रजनी रमन शर्मा मुकेश तिवारी, वाणी जोशी , आरती दुबे, भीम सिंह पंवार, राहुल मेतांगे, गायत्री प्रसाद शुक्ला, नयन राठी, ओम उपाध्याय तथा कृति पुरस्कृत रचनाकारों ने भी काव्य पाठ किया अंत में आभार श्री प्रदीप नवीन ने व्यक्त किया ।

इस अवसर पर डॉ कृष्णा अग्निहोत्री,श्री मिथिला प्रसाद त्रिपाठी ,श्री नर्मदा प्रसाद उपाध्याय, श्री अरविंद जवलेकर ,श्री केशव गुप्ता ,श्री राधेश्याम आचार्य ,श्रीअनिल त्रिवेदी, श्री संतोष मोहंती ,श्रीअजय जैन विकल्प ,श्री सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी, कुंवर उदयसिंह अनुज एवं जगदीश जोशीला को भी उनकी अनुपस्थिति में परिचय देते हुए उनके प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की गई।
