आई टी इंजीनियर श्रुति पंवार का कहानी संग्रह है ‘मोहरबंद‘
इन्दौर । हिन्दी कहानी के सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जन्म जयंती के अवसर पर मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा आयोजित ‘प्रेमचंद स्मृति प्रसंग’ में रविवार को युवा रचनाकार श्रुति अखिलेश पंवार के कहानी संग्रह ‘मोहरबंद’ का विमोचन एवं चर्चा का आयोजन स्थानीय राजेन्द्र माथुर सभागार, इन्दौर प्रेस क्लब में सायं. पांच बजे किया जाएगा। इस आयोजन में मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव व अध्यक्षता उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक जयंत भिसे करेंगे, साथ ही, विशेष अतिथि अपर परीक्षा नियंत्रक लोक सेवा आयोग शिवाले सोलंकी रहेंगी। पुस्तक संस्मय प्रकाशन दिल्ली से प्रकाशित हुई है।
पुस्तक चर्चाकार के रूप में रमेश चंद्र शर्मा एवं रश्मि चौधरी उपस्थित रहेंगे व कार्यक्रम का संचालन प्रीति दुबे करेंगी।
संस्थान की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं संस्मय की संस्थापक शिखा जैन ने बताया कि ‘मुंशी प्रेमचंद जी की स्मृति में कहानी संग्रह का विमोचन होना गौरवशाली है। पुस्तक चर्चा का उद्देश्य हिन्दी का प्रसार है, इस बहाने पाठकों तक नई पुस्तकों की जानकारी पहुँचती है।’
रचनाकार श्रुति अखिलेश पंवार ने कहा कि ‘उनकी पुस्तक में समाज की कुरीतियों को ध्यानाकर्षित करती कहानियाँ हैं। उन कुरीतियों को मोहरबंद करके समाज को प्रगतिशील होना चाहिए।’
आयोजन में शहर के नवनिर्वाचित महापौर का अभिनंदन किया जाएगा एवं पुस्तक विमोचन एवं चर्चा में शहर के सुधि साहित्यिकजनों सहित गणमान्य नागरिक सम्मिलित होंगे एवं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी होगा।