सच, माँ होती है पेड़ समान
दोनों को करते हम प्रणाम ।
माँ हमको देती है जीवन
पेड़ हमें देते हैं ऑक्सीजन
मांँ देती है आंचल की छाया
पेड़ देते हरे भरे पत्तों से छाया
माँ प्यार से बनाती आहार
पेड़- पौधे देते हैं फलाहार
माँ निस्वार्थ प्यार करती है
पेड़ भी निस्वार्थ सेवा करते हैं
पेड़ को यदि पत्थर भी मारो
पर देते हैं मीठे- मीठे फल
मांँ को भी चाहे बच्चे कष्ट दें
माँ देती आशीष रूपी फल।
माँ जन्म से लेकर मृत्यु तक
बच्चों का हमेशा देती साथ
पेड़भी जन्म से लेकर मृत्यु तक
देते हमेशा मानव का साथ साग
इसीलिए हम करते हैं पेड़ों की पूजा p
तेरे जैसा इस जग में कोई न दूजा
माँ अपार कष्ट सह कर देती
बच्चों को अपार सुख की छाँह
पेड़ गर्मी, वर्षा ,शीत सह कर
मानव को देते सुख की छाँह
#आशा जाकड़, इन्दौर