इन्दौर। रविवार को प्रोफेसर अखिलेश राव की प्रथम कृति का लोकार्पण आनंद माथुर प्रेस क्लब में संस्था रंजन कलश एवं रुक्मणी देवी वेलफेयर सोसायटी के सम्मिलित तत्वाधान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विकास दवे ,निदेशक साहित्य अकादमी भोपाल ने की मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार श्री प्रभु त्रिवेदी जी मौजूद थे विशेष अतिथि के रूप में डॉ अर्पण जैन ‘अविचल’ उपस्थित रहें। अतिथियों ने मुक्त कंठ से पुस्तक के विषय एवम विषय सामग्री की तारीफ की सभी ने सामूहिक रूप से इस बात को विशेष बताया कि हिंदी हमारी धरोहर कहलाने वाले स्तम्भ कवियों पर कुछ लिखना निश्चित ही युवा पीढ़ी को अच्छा संदेश देता है। कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित साहित्यकार सदाशिव कौतुक जी, कृष्णकुमार अष्ठाना जी हरेराम बाजपेई जी प्रदीप नवीन जी आदि उपस्थित रहे कार्यकम का सफल संचालन पंडित संतोष मिश्र ‘राज’ जी ने किया कार्यक्रम के अंत मे स्वर साम्रगी लता दीदी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और प्रो. अखिलेश राव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Read Time1 Minute, 45 Second
पसंदीदा साहित्य
-
May 31, 2019
हिंदी के प्रचार प्रसार में सोशल मीडिया की भूमिका
-
July 31, 2020
सावन के हाइकु
-
January 6, 2023
शीत का आलम क्या कहिए
-
May 30, 2021
आपदाकाल में युवा निभा रहे सेवा की ज़िम्मेदारी