
इन्दौर।
राही रैंकिंग 2021 जयपुर से प्रसारित वर्तमान में हिंदी के शीर्ष 100 सहित्यकारों की सूची में प्रथम पायदान पर हिन्दी की प्रसिद्ध कहानीकार चित्रा मुद्गल सहित इंदौर के शरद पगारे व सतीश राठी को क्रमश: 36वें व 98वें नम्बर पर रखा गया है। इस सूची को जयपुर के ख़यात साहित्यकार प्रबोध गोविल द्वारा तैयार किया जाता है।
इस सूची में चित्रा मुद्गल, मैत्रेयी पुष्पा, प्रेम जनमेजय, ममता कालिया, शरद पगारे, बलराम अग्रवाल, पद्मश्री लीलाधर जगूड़ी, राजेश जोशी, लालित्य ललित, मालती जोशी, पद्म श्री मेहरूनिशा परवेज़, जयप्रकाश मानस, हरीश पाठक, डॉ दिविक रमेश, बी एल आच्छा, गिरीश पंकज एवं इंदौर में प्रतिष्ठित लघुकथाकार सतीश राठी सहित हिन्दी के कई विद्वान शामिल हैं। सूची में शामिल हिन्दी के सभी विद्वानों को मातृभाषा उन्नयन संस्थान की ओर से शुभकामनाएँ प्रेषित की गई।
उल्लेखनीय है शहर के विद्वान श्री शरद पगारे पिछले 60 वर्षों सतत लेखन कर रहे हैं और हाल ही में देश में ज्ञानपीठ के बाद सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार के के बिड़ला फाउंडेशन के ‘व्यास सम्मान’ से विभूषित किया गया है।
इसी तरह प्रसिद्ध लघुकथाकार सतीश राठी की लघुकथाओं की कई पुस्तकें आ चुकी है, वें क्षितिज संस्था के संस्थापक भी है और देशभर में लघुकथाओं के वैभव के लिए कार्यरत भी हैं।
राही रैंकिंग 2021 में सम्मिलित सभी विद्वतजनों को मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अर्पण जैन ‘अविचल’, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. नीना जोशी, राष्ट्रीय सचिव गणतंत्र ओजस्वी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिखा जैन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नितेश गुप्ता, भावना शर्मा एवं सपन जैन काकड़ीवाल आदि ने बधाई प्रेषित कर हिन्दी का अभिमान बताया।