अर्श से फर्श तक

0 0
Read Time1 Minute, 0 Second

अर्श से फर्श पर आने में,
जरा भी देर नहीं लगती।
बाजी को पलटने में ,
पल भर देर नहीं लगती।।

मद में चूर मत होना,
खुदा से दूर मत होना।
दौलत के नशे में तुम,
कभी मगरूर मत होना।।

मुसीबत में साथ दे जो,
दगा उससे ना तुम करना।
धोखे से कभी उस पर,
खंजर से वार मत करना।।

टिका ना दिन कभी भी जब,
टिकेगी रैन फिर कैसे?
टिका ना दुःख कभी यारो,
टिकेगा सुख भला कैसे?

किया अभिमान है जिसने,
सदा मुँह की ही खाई है।
दौलत और शौहरत भी,
कभी ना काम आई है।।

उड़ते हैं गगन में जो,
जमीं उनको नहीं मिलती।
बहारों के मौसम में,
खुशी उनको नहीं मिलती।।

बांटी हैं खुशियाँ जिसने,
खुशी उसने ही पाई है।
किया उपकार है जिसने,
दुआ उसने ही पाई है।।

स्वरचित
सपना (सo अo)
जनपद-औरैया

matruadmin

Next Post

सदाचारी

Fri Jun 4 , 2021
मैं यह शरीर नही हूं मैं एक आत्मा हूं पूरी तरह अशरीरी एक ज्योतिबिन्दु एक ऊर्जा मात्र जो रहती है इस शरीर की भृकुटि में मुझ आत्मा से ही चलता है यह शरीर पर समझता हूं शरीर को ही सबकुछ भूल जाता हूं आत्मा नही रहेगी तो देह हो जाएगी […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।