शिकवे और शिकायत का अबांर होता है,,
लेकिन भाईयों में गहरा प्यार होता है,,
भले ही कुछ बातों से मन में कड़वाहट आ जाए,
या कुछ बातों से चाहे सीना छलनी हो जाए,,
लेकिन बिगड़ी में भाई ही मदद्गाऱ होता है,
शिकवे और शिकायत का अबांर होता है,
लेकिन भाईयों में गहरा प्यार होता है,,
सब रिश्तों में कुछ ना कुछ पिछे छुट जाता है,,
भाई करे तरक्की तो भाई का मस्तक उठ जाता है,,
भाई के राज़ो का भाई ही पहरेदार होता है,,
शिकवे और शिकायत का अबांर होता है,,
लेकिन भाईयों में गहरा प्यार होता है,,
घर में दो बर्तन हो तो खड़का ही करते है,,
लेकिन भाई की तकलीफ़ में भाई ही मरते है,,
भाई के अहसासों का भाई ही वफादार होता है,,
शिकवे और शिकायत का अबांर होता है,,
लेकिन भाईयों में गहरा प्यार होता है,,
#सचिन राणा ” हीरो ”
हरिद्वार(उत्तराखंड)