कोरोना से अब लड़ना है,
इसका मुंह काला करना है।
दो गज की दूरी रखनी है,
मुंह पर मास्क लगाना है।
घर से नहीं अब निकलना,
घर से ही काम करना है।
कोरोना से अब लड़ना है,
इसका मुंह काला करना है।
किसी के घर नहीं जाना है,
किसी को नहीं बुलाना है।
वैक्सीन सबको लगवानी है,
अपने आप सुरक्षा करनी है।
सबको ही विश्वास दिलाना है,
कोरोना से अब लड़ना है।
इसका मुंह काला करना है।
निश्चित इसकी हार होगी,
निश्चित हमारी जीत होगी।
दुश्मन को मार गिराना है,
मार कर इसे नहीं उठाना है।
सबको एक जुट अब होना है,
कोरोना से अब लड़ना है।।
अफवाहें अब नहीं फैलाना है,
कदम से कदम को मिलाना है।
जो कोई रोड़ा आये मार्ग में,
उसको तुरन्त ही हटाना है।
कोरोना से नहीं डरना है,
इसको ही हमें डराना है।।
आक्सीजन की कोई कमी नहीं है
दवाईयो की भी कोई कमी नहीं है
फिर किसलिए तुम घबराते हो,
ये घबराना अब सही नहीं है।
मिलकर अब सबको लड़ना है,
कोरोना से अब लड़ना है।।
ये नई एक अद्भुत महामारी है
इसलिए हो रही मारामारी है।
इससे अब नहीं डराना है,
इसको ही डराकर रखना है।
इसका काम तमाम करना है,
कोरोना से अब लड़ना है।।
राजनैतिक मुद्दे नहीं उठाना है,
सबको मिलकर अब चलना है।
जब सबको यही अब रहना है,
फिर आपस क्यों अब लड़ना है।
लड़ना है तो कोरोना से लड़ना है।
ये समय भी गुजर जायेगा,
एक नया समय भी आयेगा।
विश्वास रक्खो उस प्रभु पर,
वहीं सबकी रक्षा कर पायेगा।
अब प्रभु से प्रार्थना करना है
कोरोना से अब लड़ना है।।
आर के रस्तोगी
गुरुग्राम