चलना पड़ेगा

0 0
Read Time1 Minute, 4 Second

ओ हो हो ह ……………।
संसार चक्र ऐसे ही चलेगा।
जीना और मरना इसमें पड़ेगा।
फिरभी चलना पड़ेगा
जीना मरना पड़ेगा।।

समय कभी भी ठहरता नहीं है.. २
आंधी से तूफां से डरता नहीं है।
तू न चलेगा तो खुद चल देगा समय
फिर से दुवार ये आयेगा नहीं।
फिरभी चलना पड़ेगा
जीना मरना पड़ेगा।।
हो हो हो…………..।
संसार चक्र ऐसे ही चलेगा।
जीना और मरना इसमें पड़ेगा।।

सफल हुआ वो ही जीवन में।
जो रुका नहीं अपने मिशन में।
मंजिले उसने ही तो है पाई
चाहे रास्ते में आई कितनी कठनाई।
फिरभी चलना पड़ेगा।
जीना मरना पड़ेगा।।
हो हो हो………… ।
संसार चक्र ऐसे ही चलेगा।
जीना और मरना इसमें पड़ेगा।
तुझको जीना पड़ेगा
तुझको मरना पड़ेगा।।

हो हो हो………….।
संसार चक्र ऐसे ही चलेगा
इसमें जीना और मरना पड़ेगा।
तुझको चलना पड़ेगा
तुझको मरना पड़ेगा..।।

जय जिनेंद्र देव
संजय जैन मुंबई

matruadmin

Next Post

मां

Mon May 10 , 2021
हे मां तुम कहां हो मातृ दिवस भी कब का बीत गया कब तक रूठी रहोगी अब आ भी जाओ तेरी गोद मे सिर रखने से मिट जाती है मेरी सारी थकान मिल जाता है मुझे एक ऊंचा मुकाम, सुना है जो एक बार चले गए लौट कर नही आते […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।