इन्दौर।
अहिल्या की नगरी इन्दौर हमेशा से ही सेवा की मिसाल बनता रहा है। कोरोना जैसे आपदा में जब लोग अस्पतालों से दूर भाग रहे, ऐसे में मरीज़ों और उनके परिजनों के लिए शासकीय अस्पतालों के बाहर जाकर, सड़कों पर खड़े पुलिसकर्मियों को सेवादूत लगातार पानी आदि सामग्री देकर सेवाएँ दे रहे हैं।
मातृभाषा उन्नयन संस्थान के सेवा दूत निरंतर अस्पतालों आदि में पानी की बोतलें, खाद्य सामग्री इत्यादि बाँट रहे हैं।
सौभाग्य फूड्स एवं बेवरेजेस, इन्दौर के आशीष कांठेड़ द्वारा संस्थान को पानी की बोतलें निःशुल्क उपलब्ध करवाई गयी, इसके लिए संस्थान द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया तथा साथियों ने सहयोग कर खाद्य सामग्री ख़रीद कर अस्पतालों आदि वितरित कर रहे हैं।
सेवा सर्वोपरि समूह में डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, गफ़्फ़ार खान, मनोज तिवारी, इरशाद खान, नीलेश जैन, सुनील पाटीदार, संदीप शर्मा, बॉबी छाबड़ा आदि साथियों द्वारा लगातार खाद्य सामग्री एवं पानी की बोतलें वितरित की जा रही हैं।
आपदा काल में मातृभाषा उन्नयन संस्थान एवं ख़बर हलचल न्यूज़ से जुड़े सेवा सर्वोपरि समूह द्वारा मानवता की लगातार सेवा की जा रही है। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया के माध्यम से यह समूह हज़ारों मरीज़ों के लिए प्लाज़्मा, ऑक्सीज़न, रक्त उपलब्ध करवा रहा है, इसी के साथ, अस्पतालों सहित अन्य चिकित्सकीय सहायता भी की जा रही है।