गोंदिया।
जिला परिषद कार्यालय के बालरक्षक विभाग (समग्र शिक्षा) की ओर से शहर के प्रसिद्ध कवि एवं शिक्षक श्री निखिलेश यादव को 5 अप्रैल को पंचायत समिति कार्यालय में आमंत्रित कर सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान गट विकास अधिकारी श्री प्रकाश निर्वाण के हस्ते प्रदान किया गया। इस अवसर पर गटशिक्षणाधिकारी श्री जनार्दन राऊत, श्रीमती अनिता ठेंगड़ी मैडम, श्रीमती उमा गजभिये, श्रीमती ममता पटले (येडे), श्री सी. एच. बिसेन, श्री सुशांत गाडेकर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि बाल रक्षक विभाग, समग्र शिक्षा, जिला परिषद गोंदिया द्वारा विगत दिनों शालाबाह्य विद्यार्थियों के शैक्षणिक हित का औचित्य साधते हुए एक ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन जिला समन्वयक श्रीमती कुलदीपिका बोरकर द्वारा किया गया था। जिसमें जिले की सभी तालुकाओं से शिक्षक कवियों ने सहभाग लिया था। इनमें से चुने गए शिक्षक कवियों को आमंत्रित कर उनका सम्मान किया गया।
श्री यादव के इस सम्मान पर श्री राष्ट्रीय शिक्षण संस्था के सचिव श्री अमृत इंगले, उपाध्यक्ष श्री अजय इंगले, नूतन विद्यालय के मुख्याध्यापक श्री वाय. पी. बोरकर, पर्यवेक्षक श्री जी. आर. कापगते, शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों सहित समस्त मित्रों-शुभचिंतको ने बधाई दी है।