मोहब्बत के लिए….

0 0
Read Time56 Second

तेरा मेरा नाम आजकल
जुबा पर लोगों के रहता है।
मोहब्बत के चर्चे भी
दोनों के बहुत होते है।
मोहब्बत कहते है किसे
उदाहरण हमदोनों के देते है।
और अपनी मोहब्बत को
हमारे नामो से जोड़ते है।।

मोहब्बत की कश्ती को
तैयराना आसान नहीं होता।
मोहब्बत कश्ती है तो
हम दोनों इसकी पतवारे है।
जो एक दूसरे के बिना
कश्ती को चला सकते नहीं।
इसलिए दोनों का साथ-2
होना अति आवश्यक है।।

मोहब्बत में त्याग समर्पण
और भावनाओं का होना।
मोहब्बत को जिंदा रखने
के लिए बहुत जरूरी है।
जो इनका आदर नहीं करता
वो मोहब्बत कर नहीं सकता।
इसलिए तो आजकल की
मोहब्बते परवान नहीं चड़ाती।।

जय जिनेंद्र देव
संजय जैन (मुंबई)

matruadmin

Next Post

एक नारी की मन की वेदना

Sat Mar 13 , 2021
जब तक तुम न हो बिस्तर पर, मुझे जरा भी नींद नहीं आती। जब तक मिले न स्पर्श तुम्हारा, मेरे दिल में चैन नहीं है आती।। जब तक तकिया न तुम्हारे हाथो का, आंखो मे नींद नहीं है अब समाती। जब तक चादर पर न पड़े सलवटे, मेरे दिल को […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।