“ कालेश्वर ज्योति ” लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न

0 0
Read Time2 Minute, 27 Second

आगरा । बटेश्वर तीर्थ बाह तहसील में महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर साझा संकलन – कालेश्वर ज्योति का विमोचन मुख्य पुजारी श्री जय प्रकाश गोस्वामी, बाह सी. ओ. श्री प्रदीप कुमार, विष्णु प्रताप वर्मा ( समाज सेवी), बालकिशन वर्मा (पत्रकार- हिंदुस्तान), अवधेश कुमार निषाद मझवार ( युवा कलमकार ), मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (संपादक – कालेश्वर ज्योति), भूरीसिंह, राहुल शर्मा, रणवीर सिंह के करकमलों से किया गया ।

इस अवसर पर कलमकारों, समाजसेवीजनों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया । इनके साथ ही देश भर के करीब 40 से अधिक महानुभावों को प्रशस्ति पत्र पंजीकृत डाक / कोरियर से ससम्मान उनके निवास पर प्रेषित किए गये ।

संकलन – कालेश्वर ज्योति पर प्रकाश डालते हुए वटेश्वर धाम के मुख्य महन्त श्री जयप्रकाश गोस्वामी व बाह तहसील सी.ओ. श्री प्रदीपकुमार ने संकलन की सराहना की । वहीं सामूहिक साहित्यिक, सामाजिक गोष्ठी में उपस्थित महानुभावों ने अपने-अपने विचार रखे । विस्तार से चली चर्चा का समापन डॉ सुखदेव वर्मा निषाद की मौजूदगी में हुआ । संपूर्ण मित्र मंडली ने पिनाहट स्थित भव्य महाराज गुहराज निषाद की प्रतिमा के दर्शन भी किये ।

प्रेरणा स्रोत डॉ. नरेश कुमार सिहाग एडवोकेट व श्री विनोद कुमार शर्मा (मनभावन प्रिंटर्स – भिवानी) का सहयोग प्रशंसनीय रहा ।

बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी व वीर एकलव्य सेवा समिति के सौजन्य से आयोजित उक्त कार्यक्रम का समापन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।

  • कार्यकारी अध्यक्ष
    बृजलोक अकादमी
    रिहावली, फतेहाबाद, आगरा

matruadmin

Next Post

क्या आप इंसान हो?

Sat Mar 13 , 2021
देते है हम संदेश सबको सदा ही सत्य अहिंसा का। पर खुद कितना इस पर हम लोग अमल करते है। साथ ही कितने स्वर्थी है हम इस कलयुग में। जो अपनी ही बाते कहते रहते है इस युग में। और कहते है खुद जियो औरो को भी जीने दो।। पर […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।