तुम्हारी याद का मौसम

1 0
Read Time2 Minute, 41 Second

कहीं जब याद का मौसम आता है
दिल में कोई कलियाँ नहीं खुलतीं
जब दर्द की गंध
दिल की सभी दीवारों को सूँघो
दुखों के साधन पर
उन्होंने इस तरह एक अनसुना गीत गाया
वो सारे सपने उन आंखों से जैसे आंसू निकल आए
तो मुझे याद है
कि हम दिल के आंगन में एक अवधि है
पुराने सपनों के साथ
स्मरण का मौसम नहीं आया है
ओस लंबे समय तक आँसू बहाती है
फूल चेहरा नहीं धोते
हातिफ ने लंबे समय से कुछ नहीं कहा है
बस चुप रहे
अब मुझे कामुक यादों का मौसम कहां मिल सकता है?
मेरे लिए, जीवन का संदेश था यादें
कई पास हुए हैं
उज्ज्वल कहानियों को याद करने के बहाने
वो खूबसूरत यादें
भगवान की दिशा से मुझ पर
तो एक इनाम था यादें
अपने सीने में डूबते सीप की तरह
उसने कई मोतियों से राज बनाए रखे
वो यादें
जिसमें गायक की आवाज से अनमोल और मनभावन आवाज थी
मुझे नहीं पता कि पीड़ा क्या आई
पर अब
मुझे याद का मौसम याद आ गया
मैं कुछ समय के लिए अपने दिल के आंगन में रहा
याद का मौसम पुराने सपने लेकर नहीं आया था
अब अंधेरी रातों में आसमान को देखो
बादलों में चंद्रमा के लापता होने पर मत देखो
समुद्र की परतों में सूरज डूबता है
बस को डूबे हुए काफी समय हो चुका है
वह हमें कुछ नहीं बताता
यहां तक ​​कि अब दिल में भी पीली किरणों के साथ
कोई हलचल नहीं है
दुखों के मौसम का रंग
अब तो दिल के शहर में भी
वे हमेशा आंसू बहाने में नाकाम रहते हैं
वो आंसू
तुम्हारे जाते ही तुम्हारा ले लिया
वो मौसम … याद का मौसम, शायद अब
आपके पास होगा
मेरा विवेक कहता है
कि तुम अपने साथ स्मरण के शब्द ले गए
लेकिन देखो …
थोड़ी देर गिरना
मुझ पर दया करो
तो कुछ स्वप्न दृश्य
कुछ खूबसूरत यादें
थोड़ी देर भेज दो
कि मैं कुछ समय के लिए दिल के आंगन में रहा हूं
यादों का मौसम पुराने सपने लेकर नहीं आया .

खान मनजीत भावड़िया
सोनीपत हरियाणा

matruadmin

Next Post

है प्यार है पर खा नही पाते

Tue Dec 29 , 2020
जुबा पर अब तेरा ही नाम बार बार आता है। जुबा से एक शब्द भी निकलता नहीं समाने। ये कैसी मोहब्बत हम कर बैठे इस जमाने में। न तुम जानों मोहब्बत को न हम जाने मोहब्बत को। दिलो के धड़कनो को मिला बैठे अपने दिलो से। कभी तो रंग लायेगी […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।