0
0
Read Time51 Second
जब तक न आवे कोई दवाई,
तब तक न करे कोई ढिलाई।
दो गज की रकखो सबसे दूरी,
कोरोना से ये बचाव है जरूरी।
मास्क अपने मुंह पर तुम लगाओ,
कोरोना को तुम अब दूर भगाओ।
साबुन से धोओ मल कर तुम हाथ
मिलाओ न किसी से भी तुम हाथ
इन नियमो में न करो कोई कोताही,
नहीं तो आ जाएगी सबकी आफत भाई।
लगे है सब वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने,
जन जन को लगे हैं ये सब बचाने,
जन जन में करो इनका प्रचार,
ये सबसे बडा है अब उपकार।
जान बचेगी सब कुछ मिल जायेगा,
देश मेरा आगे बहुत बढ़ जायेगा।
आर के रस्तोगी,
गुरुग्राम
Post Views:
404