बिहार के चुनाव में मछली मारक दल

0 0
Read Time6 Minute, 0 Second

बिहार के चुनाव में मछली मारक दल के गठबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका होने
वाली है। अगर इस दल का गठबंधन चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर
सत्ता में आयेगा और यहां के लोगों का समुचित विकास करेगा। उक्त बातें
मछली मारक दल के प्रमुख मसरख लाल एक चुनावी सभा को आनलाइन संबोधित करते
हुए कह रहे थे। उन्होंने कहा कि अब तक बिहार में जितनी सरकारें बनीं
उन्होंने बिहार के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया। मैं तो कहूंगा कि उनके
पास विकास की कोई रूपरेखा थी ही नहीं। यहीं कारण है कि यहां भुखमरी,
बेरोजगारी और अन्य समस्याएं मौजूद हैं। यहां की सरकारों ने सिर्फ
जातिवाद, व्यक्तिवाद और पलायनवाद को आगे बढ़ाया।
मसरख लाल ने कहा कि बिहार के एक हिस्सा जहां बाढ़ आती हैं तो दूसरे हिस्से
में अच्छी खेती होती है। इसका लाभ यहां के बेरोजगार कैसे उठा सकते हैं यह
मेरा दल भलीभांति जानता है। जिस इलाके में बाढ़ आती है वहां मेरा दल चुनाव
लड़ रहा है और जिस इलाके बाढ़ नहीं आती है वहां मैंने चूहामार दल के साथ
गठबंधन कर रखा है। अब दोनों दलों के बीच गठबंधन हो जाने से जिस इलाके में
बाढ़ आती है वहां के बेरोजगारों को ज्यादा फायदा होने वाला है और जिस
इलाके में खेती होती है वहां चूहामारक दल के उम्मीदवार चुनाव जीतने के
बाद अच्छा काम करेंगे और विकास में चार चांद लगायेंगे।
अपने चुनावी भाषण में उन्होंने बताया कि बाढ़ग्रस्त इलाके में बेरोजगारों
को मछली मारने का प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि वे आधुनिक तकनीक के माध्यम
से मछली मार सकें। बरसात के दिनों में बाढ़ आने के खतरे को भांप लिया
जायेगा और युवाओं को मछली मारने का प्रशिक्षित काम में लगा दिया जायेगा
ताकि वे बाढ़ का लाभ उठायें और मछली मारना शुरू कर दें। प्रशिक्षण में
युवाओं को बताया जायेगा कि लक्ष्य बराबर बड़ा रखना है। मछली पकड़ने के लिए
बड़े बर्तनों का उपयोग करना है। छोटे बर्तन रखने से अगर बड़ी मछली पकड़ी गयी
तो उसे रखना मुश्किल हो जायेगा। इस प्रकार बाढ़ में भी रोजगार के अवसर
बढ़ेंगे। पकड़ी गयी मछलियों को बेचने के लिए सरकार के द्वारा बाजार उपलब्ध
कराया जायेगा।
इसके बाद गठबंधन में शामिल चूहा मारक दल के मूसामार जी ने अपना भाषण षुरू
किया और अपने दल की विकास से संबंधित रणनीति से लोगों को अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि अभी आपने बाढ़ग्रस्त इलाके में रोजगार के अवसर बढ़ानें के
संबंध में मसारख लाल जी के विचारों को सुना। अब मैं बताता हॅूं कि जिस
इलाके में खेती होती है वहां खेतों में चूहे भी काफी तादाद में आ जाते
हैं। चूहे वैसे भी हमारे देश के विकास में बाधक होते हैं। ये जहां-जहां
जाते हैं लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं। यहां तक कि आपने सुना होगा कि
चूहों ने अस्पताल में भी नवजात शिशुओं को कुतर दिया है। अन्न भंडरों में
घुसकर खाद्यान को नुकसान पहुंचाया है। इसलिए हमारे दल का एजेंडा होगा कि
चूहामारने के लिए बेरोजगारों को रोजगार दिया जायेगा। चूहा मारने की कीमत
मेरी सरकार बनाने के बाद तय की जायेगी। इसके लिए एक चूहा मारक आयोग का
गठन किया जायेगा। इसका अध्यक्ष ऐसे रिटायर्ड अधिकारी को मनाया जायेगा
जिसने अपने कार्यकाल में ज्यादा से ज्यादा चूहे या मच्छर मारे हों। इससे
लाभ यह होगा कि जो युवा बेरोजगार घर में बैठे हैं उन्हें चूहा मारने का
काम मिल जायेगा। वे दिनभर में जितने चूहे खेतों से मारेंगे उसकी गिनती के
अनुसार सरकार उसका भुगतान करेगी। इससे चूहों के कारण अन्न को होने वाले
नुकसान से बचाया जा सकेगा।
उनकी बातों को सुनकर तालियों की गड़गड़ाहट हुई। आनलाइन सभा में मौजूद लोगों
ने उनकी इस योजना का जमकर स्वागत किया और कहा कि बिहार के विकास के लिए
ऐसी क्रांतिकारी योजना की शुरूआत करने के लिए किसी दल ने सोचा ही नहीं
था। इससे लाभ यह भी होगा कि बाढ़ के इलाके में युवा नाव बनाकर भी मछली मार
सकेंगे और अपनी बेरोजगारी मिटा सकेंगे। इससे नाव बनाने वालों को भी फायदा
पहुंचेगा। इससे पड़ोसी राज्य झारखंड के लोगों का भीे लाभ होगा। वहां घनघोर
जंगल है। उसकी लकड़ियों की खरीदारी बिहार करेगा। इसके बाद चूहामारक गठबंधन
दल के नेताओं ने चुनावी मैदान में जाने की घोषणा की।
नवेन्दु उन्मेष
रांची (झारखंड)

matruadmin

Next Post

कोरोंना काल का दशहरा

Wed Oct 21 , 2020
इस बार रावण दशहरे पर आया, राम से बोला और वह चिल्लाया। पहले अपने मुख पर मास्क लगाओ, फिर आकर मुझ पर आकर बाण चलाओ।। कोरोना काल है,मेरी भी है मजबूरी, मुझसे रक्खो सब दो गज की दूरी। मेरे निकट जो भी कोई आ जायेगा, काल का ग्रास वह एक […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।