1
0
Read Time47 Second
पुत्र ज्येष्ठ है यदि तू अपने कुल का
तो संघर्षों और विपत्तियों से मत डर
चाहता है अनुज हो तेरा लक्ष्मण जैसा
पहले तू स्वयं राम-सा कर्म तो कर
अपने पिता के वचन की लाज निभाने
ज्येष्ठ जटिल जीवन पथ अपनाते हैं
हो प्राप्त विजय अनुजों को इसलिए
सहर्ष वो स्वयं पराजित हो जाते हैं
लाँघते नहीं मर्यादा कभी अपने कर्मों से
विचलित होकर धैर्य कभी खोते नहीं
असि नहीं उठाते हैं स्वजनों पर
ज्येष्ठ पुत्र निष्ठुर कभी होते नहीं
आलोक कौशिक
बेगूसराय (बिहार)
Post Views:
604