दूल्हे ने पीपीई किट पहनी, दुल्हन ने मास्क लगाया तब कोराना काल में सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए उनकी शादी हो पाई।
बरसों बाद जब वे बूढ़े हो गये, तब एक दिन पति ने अपनी पत्नी से कहा-मैंने जिंदगी में दुनिया को सबसे बड़ा धोखा एक ही बार दिया । जब नकली पीपीई किट पहन कर सरकार और मीडिया की आंखों में धूल झोंक कर तुमसे शादी रचाई थी। तुमने भी किसी को धोखा दिया कभी ? पत्नी खामोश रही कुछ न बोली। जब बूढ़े पति ने ज्यादा जोर दिया। तब उसकी बूढ़ी पत्नी ने कहा-हां एक ही बार मैंने भी किसी को सबसे बड़ा धोखा दिया। एक ब्वाय फेंड से शादी करने का वादा किया था, पर उस कंगले को धोखा देकर तुमसे शादी कर ली, क्योंकि तुम पैसे वाले थे।"
अब वह बूढ़ा आकाश की ओर ताक रहा था, जहां उसे दिन में तारे नजर आ रहे थे।
-सुरेश सौरभ
लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश)