0
0
Read Time34 Second
अहंकार जिसने भी किया
शांति से वह कभी न जिया
अहंकार अगर कमजोरी हो
चाहे कितना बलशाली हो
अहंकार पराजय दिलाता
सारा यश धूल में मिल जाता
रावण-कंस का हश्र देख लो
हिरणाकश्यप की गति देख लो
अहंकार एक विकार है भैया
जिसने भी किया डूब गई नैया
अहंकार से तौबा अब कर लो
निरहंकारी जीवन को कर लो।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
292