मेवात के जिहादियों द्वारा हिन्दू उत्पीडन पर अंकुश लगाए हरियाणा सरकार: विहिप

0 0
Read Time4 Minute, 26 Second

जीडी बख्सी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच दल देगा 2 दिन में देगा रिपोर्ट

      नई दिल्ली। मई 14, 2020। हरियाणा के मेवात में बढ़ते इस्लामिक जिहादियों के साथ बांग्लादेशी व रोहिंग्या मुसलमानों के आतंक से पीडित हिन्दू समाज की रक्षार्थ अब विश्व हिन्दू परिषद(विहिप) ने कमर कस ली है. विहिप के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेन्द्र जैन ने आज कहा है कि क्षेत्र में बेतहासा बढती जिहादी गतिविधियों के आगे जिस प्रकार स्थानीय पुलिस व प्रशासन लाचार दिख रहा है वह वेहद गम्भीर बात है. राज्य सरकार अबिलम्ब पीड़ित हिन्दुओं को न्याय दिलाकर दोषी पुलिस कर्मियों व प्रशासनिक अधिकारियों को निलंबित करे.  

       उन्होंने कहा कि हरियाणा के मेवात में जिहादियों द्वारा हिंदू समाज पर अमानवीय व बर्बर अत्याचारों का सिलसिला बहुत पुराना है। अभी तक इस पर कोई नियंत्रण नहीं हो सका है। संतो, हिंदू कार्यकर्ताओं, हिंदू समाज पर निरंतर अत्याचार होते रहते हैं। बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठिए वहां शरण पाते हैं और जब कोरोना संक्रमित देशी-विदेशी जमातियों पर अंकुश लगाया गया तो उनको छिपने की जगह भी मेवात ही मिली। आज इनके आतंक के सामने पुलिस प्रशासन भी स्वयं को असहाय पाता है। कई बार तो ऐसा भी होता है कि पुलिस व प्रशासन इन अत्याचारियों के साथ ही खड़ा हुआ दिखाई देता है।

       पिछले दो महीनों में हिंदुओं पर अत्याचार का नया सिलसिला प्रारंभ हुआ है। नूह जिले के पुनहाना व नगीना प्रखंड मानो इन अत्याचारों के केंद्र बन गए हैं। आज हिंदू व्यापारी किसी मुस्लिम से अपनी उधारी वसूल करने की हिम्मत नहीं कर सकता। उसकी पिटाई कर दी जाती है। 12 मई को एक हिंदू बालक की शिखा पर अभद्र टिप्पणी की गई। विरोध करने पर उसके परिवार की 200  लोगों ने बुरी तरह पिटाई कर दी। ऐसी और भी अनेकों घटनाएं पिछले दिनों में हुई हैं। अपना कोई संरक्षक नहीं है यह समझ कर अब हिंदू समाज अपना धैर्य खो रहा है और पलायन को मजबूर हो रहा है.

       विश्व हिंदू परिषद राज्य सरकार से अपील करती है कि पीड़ित हिन्दू समाज को न्याय मिले, अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हो तथा दोषी अधिकारियों को अविलंब निलंबित किया जाए जिससे  हिंदू समाज के सुरक्षा व प्रशासन के प्रति उसका विश्वास पुनः स्थापित हो सके.

       विश्व हिंदू परिषद ने आज एक तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच दल के गठन की घोषणा भी कर दी है. जिसमें मेज. जनरल(सेवानिवृत) जीडी बक्शी के अलावा महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी धर्मदेव जी महाराज भी रहेंगे। विहिप की अपेक्षा है कि यह जांच दल दो दिन में ही अपनी रिपोर्ट हमें दे देगा जिसे हम सार्वजनिक करने के साथ-साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री जी को भी भेजेंगे. हम अपेक्षा करते हैं कि सारे तथ्य सामने आएंगे और सरकार शीघ्र ही अपराधी तत्व पर कठोरतम कार्यवाही करेगी।

जारीकर्ता
विनोद बंसल
राष्ट्रीय प्रवक्ता,

विश्व हिंदू परिषद

matruadmin

Next Post

महफ़िल वो तेरी

Fri May 15 , 2020
गैर हुए तेरे अपने अब, और ये अपने आज बेगाने हो गए! कलम रो पड़ी है “मलिक”,और वो गैरों के दीवाने हो गए!! महफ़िल वो तेरी थी जहां, किसी ने बेइज्जत हमें किया था! खड़ा था तू गैरो के साथ,कैसा अपनेपन का सिला दिया था! बहुुत खामोशी से मेरे दिल […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।