गुजर गए इतने दिन,
तो बाकी भी निकल जाएंगे।
घर में रहना क्या होता,
समझ में आ गया होगा।
कैसे दिनभर घर में कोई,
अकेला रह सकता है।
यही काम तो तुम्हारी,
धर्मपत्नी अकेले करती है।
और घर के काम काज,
अकेली दिन भर करती।
न कोई वेतन न कोई छुट्टी,
उससे तुमसे मिलती है।
और चक्की की तरह,
सदा ही पिसती रहती है।
फिर भी उफ तक वो,
कभी भी नहीं करती।।
और एक तुम हो जो,
अपने कामोका ढ़िडोरा पीटते हो।
उसी की आड़ में तुम,
क्या नही कहते पत्नी से।
और अपने को बहुत बड़ा,
शूरवीर समझते हो।
जबकि हकीकत कुछ और ही,
तुम्हारी व्या करती है।
बिना सपोर्ट के तुम,
कुछ कर नही पाते।
चाहे ऑफिस या घर,
अकेले चल नहीं पाते।
तभी तो आत्मबल के लिए,
तुम्हें धर्मपत्नी चाहिए।
जिसकी प्रार्थनाओं से,
तुम्हारी जिंदगी चलती है।
और सफलता की सीढ़ीयां,
निरंतर तुम चढ़ाते जाते हो।
और एक सफल पति कहलाते हो।।
#संजय जैन
परिचय : संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं पर रहने वाले बीना (मध्यप्रदेश) के ही हैं। करीब 24 वर्ष से बम्बई में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत श्री जैन शौक से लेखन में सक्रिय हैं और इनकी रचनाएं बहुत सारे अखबारों-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहती हैं।ये अपनी लेखनी का जौहर कई मंचों पर भी दिखा चुके हैं। इसी प्रतिभा से कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा इन्हें सम्मानित किया जा चुका है। मुम्बई के नवभारत टाईम्स में ब्लॉग भी लिखते हैं। मास्टर ऑफ़ कॉमर्स की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले संजय जैन कॊ लेख,कविताएं और गीत आदि लिखने का बहुत शौक है,जबकि लिखने-पढ़ने के ज़रिए सामाजिक गतिविधियों में भी हमेशा सक्रिय रहते हैं।00