
नई दिल्ली|
सम्पूर्ण समाज को श्रीरामनवमी (दि. 2 अप्रैल) निमित्त विहिप ने अपने-अपने परिवार में ही श्रीराम जन्मोत्सव को उत्साह से मनाने का आवाहन किया था। “श्रीराम जय राम जय जय राम” इस विजय महामंत्र के जप के साथ, आरती, श्रीरामचरित्र का चिंतन तथा श्रीराम जन्मभूमि के लिए बलिदान हुए लाखों हुतात्माओं का स्मरण करते हुए लाखों परिवारों में उत्साह से देशभर में श्रीराम नवमी का उत्सव सम्पन्न हुआ।
विश्व हिंदू परिषद पिछले अनेक दिनों से अपने देशव्यापी संगठन के माध्यम से कोरोना महामारी के इस संकट की घड़ी में बड़े प्रमाण में राहत के कार्य में लगी हुई है। दिनांक 26 मार्च से देश के प्रत्येक राज्य में हेल्पलाईन की सुविधा विहिप के माध्यम से प्रारंभ की गई है। हेल्प लाइन द्वारा 22,471 व्यक्तियों ने अभी तक संपर्क किया है। इन सारे व्यक्तियों की आवश्यकताओं को पूर्ण करने का प्रयास हुआ।
समाज की रक्षा हेतु देशव्यापी अनिवार्य लाकडाउन के कारण से समाज को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक (दिनांक 08 अप्रैल तक) प्राप्त जानकारी के अनुसार 1,771 नगरों, 11,554 स्थानों के 2,89,827 परिवारों में भोजन सामग्री पहुंचाई, 18,65,699 व्यक्तियों को भोजन पैकेट वितरित किया, 3,38,282 व्यक्तियों को मास्क वितरित किया, 1,36,442 व्यक्तियों को सैनिटाइजर, दवाइयां वितरित की, 27,103 कार्यकर्ताओं ने इस सेवा कार्य में भाग लिया। यह सारी सेवाएँ परिषद के कार्यकर्ताओं ने सामाजिक दूरी (Social Distence) का पालन करते हुए कर रहे हैं।
बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था, काम करने वाले सुरक्षाकर्मी तथा सफाई कर्मचारियों के लिए भोजन, पानी की व्यवस्था, अनेक शहरों में कई अस्पतालों में सभी मरीजों के प्रतिदिन की भोजन व्यवस्था ऐसे विविध प्रकार के कार्य समाज के अनेक मंदिर, सामाजिक, धार्मिक संस्थाएँ, गुरुद्वारे, देरासर (जैन मंदिर) इनके साथ मिलकर चल रहे हैं। अनेक राज्यों में हजारों प्रवासी मजदूरों को भोजन आदि की व्यवस्था अनेक दिनों से निरंतर चल रही है।
उपरोक्त सारे सेवा कार्य प्रतिदिन चल रहे हैं और इस आपदा के पूर्ण निराकरण तक विहिप द्वारा समाज के सहयोग से चलाए जायेंगे।