भ्रष्टाचारी की दुखद मृत्यु पर शोक : एक प्रश्नचिन्ह (संस्मरण)

0 0
Read Time1 Minute, 46 Second
   वह शराब पीकर बीच सड़क में गिरा हुआ था। राहगीर उसे घृणा की दृष्टि से देख कर आगे बढ़ रहे थे। उसकी फटी व टूटी-फूटी आवाज़ आ रही थी। वह कह रहा था कि ईश्वर ने उसे खज़ाना दिया हुआ है। इसलिए वह आनंद ले रहा है। 
   वह सरकारी विभाग में कार्यरत था और अपने वेतन से अधिक घूसखोरी से कमाई करता था। इसलिए वह शराब, कबाब व शबाब का आदी हो चुका था। 
   उसके बच्चे भी आवारगी करते थे। जिसके कारण अक्सर पुलिस के शिकंजे में फंस जाते थे। 
    एक दिन समाचार आया कि शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए उसकी दुर्घटना के कारण मृत्यु हो गई है।
   उसकी दुखद मृत्यु पर शोक प्रकट करने वाले घुटी आवाज़ में कानाफूसी कर रहे थे कि यह भी अन्य भ्रष्टाचारियों की भांति अपनी कमाई भी नहीं खा सका। चर्चाओं में प्रश्न था कि किसी ऐसे भ्रष्टाचारी का नाम बताओ जिसने अपना वेतन व पेंशन 'ईमानदारों' की भांति खाई हो? 

निष्कर्ष = भ्रष्टाचारी अल्प आयु होते हैं।
राय = भ्रष्टाचारियो ईश्वर से डरो।

इन्दु भूषण बाली
पत्रकार, समाजसेवक, एसएसबी विभाग का पीड़ित पूर्व कर्मचारी, लेखक हिंदी डोगरी व अंग्रेजी एवं भारत के राष्ट्रपति पद का पूर्व प्रत्याशी तहसील ज्यौड़ियां जिला जम्मू जम्मू कश्मीर

matruadmin

Next Post

शजर -पेड

Thu Feb 6 , 2020
शजर की चाह थी कि परिंदों को आसरा दे । फिजा ने कुछ और ही दिखाया है नजारा ।। जईफ हुआ शजर,जज्ब भी लुप्त हुआ है। इसका आसरा देने का जज्बा अभी जवां है ।। कुछ इस कदर खस ने इसे हर तरफ घेरा है। सूरज की धूप से भी […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।