प्रार्थना पत्र 04

0 0
Read Time6 Minute, 24 Second


सेवा में,
श्री नरेंद्र मोदी जी,
प्रधानमंत्री भारत सरकार,
नई दिल्ली।
दिनांक: 11 जनवरी-2020।
विषय: नागरिकता संशोधन कानून CAA के पक्ष में पदयात्रा की शीध्र अनुमति हेतु आवेदन पत्र।

आदरणीय महोदय

आदरणीय माननीय सम्माननीय सशक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपके मन की बात से प्रेरित और प्रभावित होकर सी.ए.ए.के पक्ष में यात्रा समबंधित अनुमति हेतु यह मेरा चौथा प्रार्थना पत्र है।जिसकी प्रतिलिपियां अणुडाक द्वारा अपने सांसद जुगल किशोर शर्मा जी सहित सांसद शमशेर सिंह मन्हास जी व डा.जतिंद्र सिहं जी केंद्रीय राज्य मंत्री जी को भी भेजता हूँ।किंतु पदयात्रा की अनुमति तो क्या अभी तक मुझे स्थानिय भाजपा विधायक डा.कृष्ण लाल भगत जी व सांसद जुगल किशोर शर्मा जी ने मुझसे सम्पर्क तक नहीं साधा।
जबकि पत्रकारिता के क्षेत्रिय कार्य के समय में पंजाब केसरी व सुदर्शन न्यूज टीवी चैनल पर मैंने इनके समाचार निरंतर प्रकाशित एवं प्रसारित किए हुए हैं।अर्थात यह मुझे भलीभाँति जानते व पहचानते भी हैं।
प्रधानमंत्री जी हो सकता है कि कांग्रेसी विधायकों व सांसदों की भाँति भाजपा विधायक डा.कृष्ण लाल भगत व सांसद जुगल किशोर शर्मा भी किन्हीं कारणों से मुझसे नाराज व निराश हों।परंतु उक्त पदयात्रा तो आपके मन की बात से प्रेरित व गृहमंत्री के अमित शाह द्वारा राष्ट्रवादियों से किए आग्रह पर आरम्भ की जा रही है।इसलिए इन्हें इस पदयात्रा के सहयोग हेतु बढ़चढ़ कर आगे आना चाहिए।चूँकि मैंने इन्हें मतदान भी किया हुआ है।इस आधार पर भी इनकी चुप्पी विचारनीय है।जो चिंता का विषय भी है।
इसके अलाव प्रश्न यह भी स्वभाविक है कि मेरे साथ-साथ कहीं प्रधानमंत्री जी यह आपसे भी तो नाराज़ नहीं हैं,या मेरी प्रार्थना पत्र को मेरा पागलपन और पदयात्रा को राष्ट्रद्रोह मान रहे? आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी सहित मीडिया कर्मियों से भी मेरा विनम्र निवेदन है कि वह मेरे माननीय भाजपा विधायक डा.कृष्ण लाल भगत एवं सांसद जुगल किशोर से पूछें कि वह मेरी उक्त राष्ट्रहित में पदयात्रा पर चुप्प क्यों हैं?
जबकि दिल्ली से कर्मचारियों से लेकर भारतीय प्रशासनिक सेवा व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों द्वारा फोन के माध्यम से मेरा मनोबल बढ़ाते हुए मुझे सफलता की शुभकामनाएं दी जा रही हैं।इसी प्रकार देश के विभिन्न शहरों के राष्ट्रभक्त भी उत्साहित कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री जी स्पष्ट करना चाहता हूँ कि उक्त पदयात्रा राष्ट्रहित में उसी प्रकार विख्यात होगी।जैसे न्यूटन द्वारा आम ना चूसकर ला आफ मोशन बनाया गया था।जो बाद में न्यूटनस ला आफ मोशन के नाम से विख्यात हुआ।
आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ऊपरोक्त विधायक एवं सांसद की चुप्पी तोड़ने हेतु मुझे आज एसडीएम खौड़ अनिल कुमार ठाकुर जी से एसडीएम कार्यालय से लेकर विधायक डा.कृष्ण लाल भगत के निवास नारायणा गाँव तक की पदयात्रा हेतु अनुमति दिलवाएं।चूंकि वह इस कनिष्ठ पदयात्रा की अनुमति देने में सक्षम भी हैं।मैं भीड़तंत्र से अलग अकेला ही पदयात्रा द्वारा जन चेतन व जन जागरूकता अभियान चला रहा हूँ। आशा है कि अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए, देश को कठिन दौर से निकालने हेतु,समय की मांग को देखते हुए, माननीय एसडीएम खौड़ अनिल कुमार ठाकुर जी मुझे अपने कार्यालय से माननीय पूर्व विधायक डा.कृष्ण लाल भगत जी के निवास तक की लगभग दो अढाई किलोमीटर की पदयात्रा की अनुमति अवश्य देंगे।क्योंकि इससे अधिक मैं तिरंगा और राष्ट्र के नाम संदेश पुस्तिका लिए रोजाना पदयात्रा का अभ्यास करता हूँ।सम्माननीयों
जय हिंद

प्रतिलिपि सेवा में: (1) माननीय सांसद डा जितेंद्र सिंह जी, सांसद शमशेर सिंह मन्हास जी एव सांसद जुगल किशोर शर्मा जी सहित
(2) माननीय डीसी जम्मू और एसडीएम अखनूर व एसडीएम खौड़ एव कई अन्यों को सूचना एवं शीघ्र उचित कार्यवाही हेतु सादर अणुडाक अर्थात इमेल द्वारा भेज दी हैं।सम्माननीयों जय हिंद

प्रार्थी
इन्दु भूषण बाली
स्वयंसेवक पत्रकार चिंतक आलोचक लेखक शोधकर्ता एवं भारत के राष्ट्रपति पद का पूर्व प्रत्याशी
समीप महावीर मंदिर खौड़ कैंप
डाकघर व तहसील खौड़
जिला जम्मू
प्रदेश जम्मू व कश्मीर

matruadmin

Next Post

जुबा से निकलेगा

Sun Jan 12 , 2020
आज कल कम ही नजर आते हो। मौसम के अनुसार तुम भी गुम जाते हो। कैसे में कहूँ की तुम मुझे बहुत याद आते हो।। दर्द दिल में बहुत है किस से व्या करू। हमसफ़र बिछड़ गया। अब किसका इंतजार करू। अब जो भी मिलते है वो हंसते और हँसाते […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।