प्रमोद सोनवानी ‘पुष्प’ हिन्दी सेवी सम्मान-2019 से विभूषित
~~~~~~
रायगढ़ :-
साहित्य व संस्कृति की धनी नगरी जिला रायगढ़ के अन्तर्गत आने वाला औद्योगिक विकास खण्ड व तहसील – तमनार के बरभांठा चौक में , “गंवइहा साहित्य समिति” के बैनर तले 14 सितम्बर को “हिन्दी दिवस” के शुभ उपलक्ष्य में काव्यपाठ व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
आयोजित साहित्यिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मधुर गजलकार सुकदेव पटनायक ‘सदा’ जी , कार्यक्रम अध्यक्ष साहित्य व समाजसेवी रूपचन्द्र गुप्ता जी थे ।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में साहित्य जननी माँ सरस्वती व गणपति जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप – धुप प्रज्वलित करके विचार गोष्ठी व काव्यपाठ का विधिवत शुभारंभ किया गया ।
विचार गोष्ठी के तहत हिन्दी दिवस के ऊपर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि सुकदेव पटनायक जी ने कहा – “हिन्दी राष्ट्रभाषा के रूप में विधेयक के तहत भले ही पारित न हुआ हो , परन्तु हम सभी भारतीय के हृदय में हिन्दी राष्ट्रभाषा ही है । क्योंकि , जनता सर्वोच्च है ।”
साहित्य समिति के अध्यक्ष व प्राचार्य प्रफ्फूल पटनायक जी ने कहा – “हिन्दी को राजभाषा के रूप में पारित किया गया है । यदि हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनानी है तो , मिलकर पहल करनी चाहिए । उक्त कार्य राजनेताओं के मदद बिना पूरा नहीं हो सकता ।”
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. हरिहर प्रसाद पटेल जी ने कहा – ” हिन्दी हमारी मातृभाषा है । इस पर हर भारतीय को गर्व करने की आवश्यकता है। हिन्दी दिवस महज भाषा का नहीं वरन् एक जीवंत सार्थक संस्कृति का दिवस है । ”
समिति के सचिव व बालकवि प्रमोद सोनवानी ‘पुष्प’ ने हिन्दी पर केन्द्रित विषय के तहत कहा कि , – “आज के दौर में लोग अंग्रेजी , उर्दू के शब्दों को ज्यादा उपयोग में ला रहे है । यदि हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनानी है तो , हिन्दी के उपयोगिता को भी हमें ध्यान में रखनी है । हम सबको हिन्दी में हस्ताक्षर अभियान को भी बलवती बनाने की महती आवश्यकता है ।”
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में काव्यपाठ के तहत क्रमशः कवि कन्हैया पड़िहारी , तेजराम चौहान , गजलकार जयशंकर प्रसाद डनसेना , प्रताप नारायण बेहरा , मधुर गजल गायक सुकदेव पटनायक , जनकवि प्रफ्फूल पटनायक व बालकवि प्रमोद सोनवानी ‘पुष्प’ ने अपनी – अपनी प्रतिनिधि रचनाओं का पाठ किये और खूब वाहवाही लुटे तथा तालियाँ बटोरे ।
कार्यक्रम के अंत में गारे ताप उपक्रम प्रोड्यूसर कंपनी के संयोजक , क्षेत्र बचाव के आन्दोलनकारी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. हरिहर प्रसाद पटेल जी ने साहित्य साधक प्रमोद सोनवानी ‘पुष्प’ को सम्मान पत्र व श्रीफल भेंटकर “हिन्दी सेवी सम्मान – 2019” से विभूषित किया।
सुन्दर मंच संचालन बालकवि प्रमोद सोनवानी ‘पुष्प’ ने किया ।
उपरोक्त साहित्यिक कार्यक्रम क्षेत्र में चर्चित है ।