सहयोग प्रकाशन जमशेदपुर से प्रकाशित यात्रा वृत्तांत सफर श्रृंखला पुस्तक डॉ आशा श्रीवास्तव द्वारा लिखी गई बेहद रोचक, ज्ञानवर्धक एवं सारगर्भित हिंदी की रचना है l इस पुस्तक की भाषा इतनी सरल है कि विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे-छोटे छात्र भी पढ़ कर आसानी से समझ सकते हैं l इस पुस्तक में ना केवल विभिन्न स्थानों का वर्णन किया गया है बल्कि वहाँ के इतिहास, भौगोलिक परिस्थितियों, रहन सहन, भाषा और संस्कृति का भी उल्लेख किया गया है l इस पुस्तक को पढ़ते समय कहीं भी लय भंग नहीं होता है l इस पुस्तक में लेखिका डॉ आशा श्रीवास्तव ने अपने द्वारा किए गए विदेश यात्रा के अनुभव का वर्णन किया है l इस पुस्तक में स्वकथन और शुभाशंसा के उपरांत श्रृंखला की कड़ियां का जिक्र किया गया है l श्रृंखला की कड़ियां में लेखिका ने सुहानी सफर की सुहानी कहानी शीर्षक से एक कविता के माध्यम से पूरी रचना का संक्षिप्त सार आकर्षक शब्द योजना के माध्यम से प्रस्तुत किया है l
यूरोप यात्रा
सर्वप्रथम यूरोप भ्रमण का उल्लेख है, जो कि लेखिका की प्रथम विदेश यात्रा रही है l लेखिका की विदेश यात्रा का प्रारंभ 9 मई 1996 को हुआ l इस पाठ में उन्होंने जमशेदपुर से कोलकाता पहुँचने फिर कोलकाता से दिल्ली और दिल्ली से एम्स्टर्डम शिफॉन तक के सफर का वर्णन किया है l एम्स्टर्डम आकर एक अजनबी वृद्ध से अपने बेटे आकाश के बारे में सुनकर लेखिका का मन गदगद हो गया l एम्स्टर्डम नाम की उत्पत्ति के संबंध कहा गया है कि इसकी उत्पत्ति एम्सटेल नदी पर बने बांध पर हुई l एम्स्टर्डम में नहरों से आवागमन और व्यापार की सुविधा है l यह नीदरलैंड का सबसे बड़ा शहर हैै l इसे वेनिस ऑफ द नॉर्थ कहा जाता है lयहाँ की संस्कृति को यूनेस्को ने विश्व का सांस्कृतिक धरोहर माना है l नीदरलैंड में हर 10 वर्षों में लगने वालेेेे फूलों के मेले का जीवंत वर्णन है l यूरोप भ्रमण के दौरान लेखिका हॉलैंड गई जो हीरे के व्यवसाय के लिए प्रसिद्ध है l
लंदन का इतिहास सर्वविदित होने के कारण लेखिका ने टेम्स नदी के किनारे बसे लंदन को गौरवशाली कहा है l यह उनका दूसरा हवाई सफर था l लंदन में लेखिका ने चार प्रसिद्ध विश्व विरासत स्थल टावर ऑफ लंदन, क्वि गार्डेंस पैलेस आफ वेस्ट मिनिस्टर, वेस्ट मिनिस्टर ऐबी और सेंट मार्गरेट चर्च का भ्रमण किया l इनके अलावा बकिंघम पैलेस शाही महल,मैडम तुषाद की मोम की बनी दुनिया, लंदन ब्रिज, टावर ऑफ लंदन शाही किला,बिग बेन भी देखा l इस पुस्तक में लंदन जैसे उन्नत देश में टावर ऑफ़ लंदन में काग से संबंधित अंधविश्वास का उल्लेख किया गया है l लेखिका को लंदन की अनुशासनप्रियता बहुत पसंद आई l छोटे से देश द्वारा भारत और विश्व पर कब्जा करने की नीति “फूट डालो और राज करो” का स्मरण हो आया l लंदन से लेखिका बेल्जियम यात्रा पर निकली l बेल्जियम उत्तर पश्चिम यूरोप का मुख्य देश है l यहाँ 1830 ई0 से बेल्जियम की क्रांति तक यूरोप की गई लड़ाईयाँ लड़ी गई, इसलिए इसे ‘यूरोप का युद्ध मैदान’ की संज्ञा मिली है l यहाँ चॉकलेट के लिए लाई गई अच्छी कोकोआ की पूरी जानकारी लेखिका को मिली l लेखिका ने यहाँ मौजूद कांस्य मूर्ति मानेकस पीस को देखा और उससे संबंधित कथाओं का उल्लेख कियाl यहाँ के एटोमियम, डायनसोर गैलरी, मिनी यूरोप के बारे में वर्णन किया है l जर्मनी की सैर लेखिका ने दो बार की l पहली बार यूरोप भ्रमण की कड़ी के रूप में और दूसरी बार 2002 ई0 मैं अपने पुत्र और पुत्रवधू के साथ l यहाँ के लोगों की मेहमाननवाजी के प्रति बेरुखी लेखिका को पसंद नहीं आयी l हिटलर द्वारा किए गए क्रूर अत्याचार का जिक्र यहाँ की यात्रा के दौरान की है l यूरोप यात्रा के दौरान यूरोप की राजधानी वियना, पश्चिमी सभ्यता का जनक इटली, वेनिस, रोम, फ्लोरेंस, फ्रांस, स्वीटजरलैंड, बाजेल का वर्णन हैl वियना को ‘सिटी ऑफ म्यूजिक ‘कहा जाता है l यहाँ बड़े-बड़े कलाकारों ने अपनी कला का भव्य प्रदर्शन किया है और यह विश्व प्रसिद्ध कलाकारों की भूमि रही है l लेखिका ने जो जानकारी विथोवन और गायक मोत्सार्ट के बारे में प्राप्त किया उसका उल्लेख ईमानदारी से किया है l इटली की संस्कृति, फैशन,अंगूर की खेती, रेड वाइन, डोलैक्टो वाइन, मुसोलिनी के शासनकाल में फासिस्ट सत्ता का आतंक, लाउरो द बोसिस, वेनिश के कनाल और गंडोला टूर के बारे में बताया है l ऐतिहासिक रोम के संबंध में उसका टाइवर नदी किनारे बसा होना, रेमस और रोम्यूलस की कथा, केपिटोलिन मूर्ति, लायन फाउन्टेन, रोम का इतिहास, संस्कृति, धर्म, समाज, भौगोलिक पर्यावरण और प्राकृतिक सुंदरता का उल्लेख है l विश्व के सबसे छोटे देश वेटिकन सिटी और रोम की भव्य रंगशाला कोलोसियम की सुंदरता का वर्णन है l इटली के खूबसूरत शहर फूलों की नगरी फ्लोरेंस नाम की उत्पत्ति एवं सुंदरता का वर्णन हैl संत फ्रांसिस की कथा का संक्षिप्त परिचय है l फ्रांस शब्द की उत्पत्ति का परिचय के साथ वहाँ की अर्थव्यवस्था, जीवन स्तर, कला, साहित्य, भाषा का उल्लेख है l एफिल टावर संबंधी जानकारी, सीन नदी, रेल टर्मिनल का जिक्र है l स्विट्जरलैंड का उल्लेख करने से पहले उसकी प्राकृतिक सुंदरता को “स्विट्जरलैंड – प्राकृतिक सौंदर्य का खजाना” नामक कविता के माध्यम से पूर्णरूपेण अभिव्यक्ति दी है l प्राकृतिक सौंदर्य के अलावा स्विट्जरलैंड की भाषा, संस्कृति, अर्थव्यवस्था, धर्म की विस्तृत जानकारी है l पत्थर पर अवस्थित शियोन का किला का इतिहास, वायरन की कविता, आपातकाल के प्रति सजग रहने वाले लोग और उनके खान पान का उल्लेख है l लेखिका को स्विजरलैंड आने का दो बार अवसर प्राप्त हुआ और इन्होंने स्विट्जरलैंड की सुंदरता का अनुपम वर्णन किया हैl स्विट्जरलैंड में स्थित बाजेल शहर का परिचय, खानपान, व्यवसाय, दर्शनीय स्थल की विस्तृत चर्चा की है l
अमेरिका यात्रा
अमेरिका यात्रा का सुअवसर लेखिका को 1996 ई 0 में पहली बार प्राप्त हुआ, जब इनके पुत्र अपनी पढ़ाई येल विश्वविद्यालय से कर रहे थे l इस अमेरिका यात्रा के दौरान लेखिका ने येल विश्वविद्यालय, येल आर्ट सेंटर, स्टरलिंग मेमोरियल लाइब्रेरी देखा और उसका उल्लेख इस पुस्तक में किया है l दूसरी बार लेखिका को अमेरिका यात्रा का सौभाग्य 2000 ई0 में प्राप्त हुआ l इस बार की यात्रा में लेखिका को अमेरिका के संबंध में बहुत कुछ जानने का अवसर मिला,जिसे इस पुस्तक में वर्णित किया है l सफ़र श्रृंखला में मेसाच्यूसेट्स की अद्वितीय सुंदरता, हावर्ड विश्वविद्यालय के प्रारम्भ से वर्तमान स्थिति तक का विवरण, वाइडनर लाइब्रेरी के बनने की कहानी, कैनेडी पार्क, कैंब्रिज और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की जानकारी के साथ रूजवेल्ट के टेडी बेयर की कहानी, बॉस्टन की नौकायन प्रतियोगिता, लोगों के साथ – साथ कुत्तों की अनुशासनप्रियता का उल्लेख किया गया है l अमेरिका में अपने पति, बहू और स्वयं के 2000ई0 में वहाँ की तहजीब के साथ जन्मदिन मनाने के अनुभव का सुंदर चित्रण लेखिका ने किया है l बोस्टन में मनाए जाने वाले अमेरिकी आजादी के जश्न का सुंदर वर्णन के साथ ही बोस्टन के इतिहास और स्वतंत्रता की लड़ाई का वर्णन हैl लेखिका ने अपने 5 वर्षीय पोते व्योम की बाल सुलभ चंचलता, सरलता और जिज्ञासा के बारे में बताते हुए उसकी देश भक्ति और आध्यात्मिक आस्था का जिक्र किया हैl 2013 मैं व्योम के जन्मदिन पर आयोजित रेपटाइल शो के बारे में विस्तार से बताया है l बेन एंड जैरी की कहानी है l
विभिन्न देशों में अलग-अलग मान्यताओं के अनुसार नववर्ष मनाने की प्रथा का उल्लेख है l रोम, चीन मिस्र में नववर्ष मनाने के लिए प्रचलित धारणाओं का वर्णन है l अमेरिका में मनाए जाने वाले धन्यवाद ज्ञापन समारोह के प्रारंभ से लेकर अब तक मनाए जाने वाले परंपरा का जिक्र है l अमेरिका तथा कनाडा में रहने वाले अमिशों के तौर-तरीके, रहन सहन के बारे में बताया है l नियाग्रा जलप्रपात और ऑन्टेरियो की मनमोहक सुंदरता का वर्णन करते हुए वहाँ तक के सफर का अनुभव बताया है lमैरीलैंड में दिखाए जाने वाले डॉल्फिन, किलर व्हेल और सी लायन के खेल के बारे में बताया हैl चार्ल्स ब्लोडिन नामक व्यक्ति द्वारा नियाग्रा जलप्रपात को पार करने की घटना का जिक्र किया हैl नियाग्रा जलप्रपात के इतिहास का उल्लेख आई मैक्स थियेटर में दिखाया जाता है l
कैलिफ़ोर्निया में रहने वाली श्रीमती लिंडा के घर के आसपास की प्राकृतिक सुंदरता का बखूबी बखान किया है lहॉलीवुड के यूनिवर्सल स्टूडियो के अद्भुत नजारों का वर्णन है अपने देश भारत के प्रति गौरवपूर्ण उक्तियां विदेशियों द्वारा सुनने का भी जिक्र किया गया हैl प्रवासी भारतीयों के संबंध में लेखिका ने लिखा है कि जो भारतीय अमेरिका एक बार चले जाते हैं वह वापस नहीं लौटते उनमें से कुछ ही लोग वापस आते हैं, वे वही रच बस जाते हैंl कुछ प्रवासी परिवारों के रहन सहन के बारे में विस्तार से बताया हैl इन परिवारों की गहरी आस्था भारतीय संस्कृति के प्रति है, जिसके कारण वे अपने बच्चों को भारतीय संस्कार देते हैंl अमेरिका के महान व्यक्तियों में राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन, न्यूटन, राष्ट्रपति बेंजामिन फ्रैंकलीन, जॉर्ज बर्नार्ड शा के जीवन की घटना का उल्लेख हैl कनाडा भ्रमण के दौरान क्यूबेक के इतिहास का जिक्र हैl वैंकूवर की विशेषता, स्टेनली पार्क, टोटेम पोल्स में स्थित स्तंभ की कहानी, ग्रैंडविले आईलैंड, ह्विस्लर, के नामकरण की कहानी, विक्टोरिया, बुशार्ट गार्डेंस के दृश्य और बनने की कहानी, का उल्लेख लेखिका ने किया हैl