साहित्य संगम संस्थान दिल्ली की ई पत्रिका “मन की बात” नशा निषेध विशेषांक का विमोचन 21 जून 2019 योग दिवस पर पंचपरमेश्वर की पंच जबलपुर की साहित्यकार आद डॉ भावना दीक्षित जी के करकमलों से किया गया उन्होंने बताया की *मन की बात* ” नशा निषेध विशेषांक ” का विमोचन करते हुए बहुत हर्ष का अनुभव कर रही हूँ। हमारा संस्थान प्रत्येक क्षेत्र में नित नए सफलता के मुकाम छूता जा रहा है। इसी कड़ी में यह विशेषांक आप सब के समक्ष प्रस्तुत है। सभी इसे पढ़े, गुने और इस पर अपने विचारों से भी पटल को समृद्ध करें।इस पत्रिका में नशा रोकने का सफल आहृवान कर देश की नामी साहित्यकारों की अभिव्यक्ति नये मुकाम हासिल कर रही है,इस पत्रिका में नशा निषेध विशेषांक के प्रतिभागियों में छगन लाल गर्ग “विज्ञ”,
अनिता मंदिलवार “सपना” ,पंकज चन्देल “प्रसून” ,ऋतु गोयल “सरगम”,अलका जैन,नीलिमा तिग्गा “नीलांबरी”, राजेश कुमार शर्मा “पुरोहित”, शिवकुमार लिल्हारे “अमन”,सरिता श्रीवास्तव,रामजस त्रिपाठी “नारायण”,हरीष विष्ट ,गीतांजली वार्ष्णेय,छाया सक्सेना “प्रभु”, रवि रश्मि “अनुभूति”, रूचि तिवारी ,गीता गुप्ता “मन”, राजकुमार सिंह “राज”,बृजेश पाण्डेय “विभात”,लता खरे ,दीप्ति शर्मा ,कल्पना “खूबसूरत ख़याल” ,नवीन कुमार भट्ट “नीर”,डॉ.मीना भट्ट,राजवीर सिंह “मंत्र”, इंदू शर्मा “शचि”,मनोज कुमार सामरिया “मनु” अपनी संकल्पित अभिव्यक्ति के माध्यम से जन जागरूकता फैलाई, सह सम्पादकीय,
अध्यक्षीय हो या शुभकामना,अभिव्यक्ति सभी प्रेरणादायिक से भरी हुई,जिसमें चयनित प्रतिभागियों को जन चेतना सम्मान से मुख्य मंच साहित्य संगम संस्थान में 22/06/2019 शनिवार को भक्तिकाल में सुबह 08:00 बजे राजेश शर्मा पुरोहित जी भवानीमण्डी के करकमलों से सम्मानित किया गया।इसके अलावा योगशाला साहित्य संगम संस्थान दिल्ली द्वारा १६/०६/२०१९ रविवार को पितृ दिवस विशेष पर सृजन कर अपनी उपस्थिति दर्ज की संस्थान आपकी उपस्थिति का आभार वंदन करता है।अलंकारक व पंचपरमेश्वर अधीक्षक आद कैलाश मंडलोई कदंब जी के द्वारा 22/06/2019 शनिवार को योगशाला मंच पर दोपहर 12 बजे प्रतिभागी साहित्यकारों को पितृभक्त/भक्ता सम्मान से नवाजा गया जिनमें शिव शंकर बोहरा ,अर्चना राय ,मनोज कुमार सामरिया “मनु” ,डॉ मीना भट्ट ,कुमार संदीप,डॉ सरिता श्रीवास्तव ,लता खरे , इंदू शर्मा “शचि” , गार्गी गुप्ता,रवि रश्मि “अनुभूति”,डॉ छगनलाल गर्ग “विज्ञ” ,राजवीर सिंह “मंत्र” है।
(नीर)