तेजी से काम करता है आयुर्वेद..

0 0
Read Time4 Minute, 14 Second

gupta
मित्रों नमस्कार,
हमेशा से ही मेरी कोशिश रही है कि, आयुर्वेद के मूलभूत को जन-जन तक पहुँचाऊँ और आयुर्वेद के इस प्रभाव को जनमानस से दूर करुं,जिस कारण वह आयुर्वेद को १०-२० जड़ी-बूटी वाली चिकित्सा पद्धति समझते हैं। इसी कारण से मैं कभी ऐसे अनर्गल योग नहीँ लिखता,जिनमें व्यक्ति को स्वयं बनाकर प्रयोग करने की हिदायत दी जाती हो और नीचे लिखा जाता हो कि ‘न बना पाएं तो हमसे मंगवा लें’,सही मायने में ऐसे लेखों का क्या आशय होता है,बहुत ही कम लोग समझ पाते हैं। वे सभी ध्यान से पढ़ लें इस लेख को,जो कहते हैं कि,आयुर्वेद धीरे-धीरे काम करता है। जहाँ एलॉपैथी में खाने की दवाएं व इंजेक्शन नाकारगर होने के बाद प्लेटलेट ट्रांसफ्यूज़न की तैयारी थी,वहीँ आयुर्वेद की मात्र पहली ३ खुराक ने कमाल दिखाना शुरु कर दिया।
यह चिकित्सा अनुभव उस रोगी पर आधारित है जिसकी रक्त चक्रिका (प्लेटलेट)संख्या बेतहाशा घट जाने के बाद प्लेटलेट ट्रांसफ्यूजन (प्लेटलेट चढ़ाना)की व्यवस्था समय पर न होने के कारण,इनका रिश्तेदार (आयुर्वेद समर्थक) रोगी को मेरे पास लेकर आया।
यह रोगी अचानक बेहोश हो गया था। बुखारी मौसम का वहम व लक्षण होने के कारण जब इनका एमपी टेस्ट कराया तो वह पॉजिटिव पाया गया। शरीर में प्लेटलेट काउंट मात्र चालीस हज़ार पाई (सामान्य हालत में कम-से-कम डेढ़-दो लाख होने चाहिए)गई।
मैंने अपने अनुभवानुसार एक दिन में तीन खुराक के हिसाब से उसे चिकित्सा व्यवस्था दी। पहली तीन खुराक पूरी होने पर पुनः परीक्षण कराने पर प्लेटलेट 60 हज़ार पर आ गई तथा तीन दिन की नौ खुराक पूरी होने पर प्लेटलेट डेढ़ लाख पर आ गई। इस प्रकार शरीर में चौथे ही दिन से पूर्ववत्त बल आ गया व दलिया, पतली खिचड़ी,चीकू,मुनक्का आदि के आहार पर इसे रखा गया। यहाँ ध्यान रखने योग्य दो बातें हैं-पहली यह कि जहाँ ऐसे मामलों में एलॉपैथी चिकित्सा फ्रूटी आदि पिलाकर प्लेटलेट बढ़ाने की पैरवी करती आई है,वहीं दूसरी और ऐसे ज्वर में आयुर्वेदिक चिकित्सा में फलों का रस हानिकारक मानकर ऐसे रोगी को फलों के रस से परहेज कराता रहा।
दूसरा सबसे मुख्य बिंदु कि ऐसे रोगों में जहाँ पाँच सितारा होटल नुमा अस्पतालों की चकाचौंध से आकर्षित होकर जब रोगी का तीमारदार रोज १०-२० हज़ार खर्चने को तैयार हो जाता है,वहीं रोज कुछ सौ-दो सौ रुपए का खर्च आने पर आयुर्वेदिक चिकित्सक को ‘आयुर्वेदिक दवाएं भी इतनी महँगी होती हैं क्या’ सुनने को मिलता है।

                                                                  #डॉ. निशान्त गुप्ता आयुष

परिचय : शामली (उत्तरप्रदेश) के गाँधी चौक में चिकित्सा क्षेत्र में सेवारत डॉ. निशान्त गुप्ता आयुष, दर्द,गुर्दा-मूत्र रोग विशेषज्ञ हैं और इस क्षेत्र में फैली भ्रांतियों कॊ दूर करने में प्रयासरत हैं। इस के लिए जागरूकता सम्बन्धी आपके कई लेख पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते हैं।

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

माँ

Sat Apr 1 , 2017
माँ तुम मेरी मूरत हो, हम बच्चों की तुम जरुरत हो। मिल जाए चाहे कितने भी यार, अनमोल माँ तेरा प्यार। माँ मैंने एक कविता सुनी है तेरे बिन मेरा आँगन सूना है। नदिया से बड़ा समंदर है, तेरी छवि मेरे दिल के अंदर है। माँ तेरा मीठा प्यार मैंने […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।