मेरा देश

0 0
Read Time4 Minute, 24 Second

cropped-cropped-finaltry002-1.png

मेरा देश आज

दो नामों में बँट गया है

भारत और इण्डिया

भारत पूर्वीय दैवीय गुणाच्छादित सभ्यता का प्रतीक

और इण्डिया पाश्चात्य सभ्यता का.

भारत इण्डिया के भार से

दबा जा रहा है

अधोपतन के गर्त में

डुबाया जा रहा है.

भारत की सात्विक संस्कृति की छाती पर

इण्डिया की तामसिक वृत्ति

चढ़कर बैठ गई है

और उसे सौतेले भाई की भाँति

चौखट से बाहर

निष्कासित कर रही है.

एक ओर जहाँ इण्डिया

दिन दूना रात चौगुना

उन्नति के शिखर पर

पहुँच रहा है,

वहीं भारत

सहमा-सा, ठिठका-सा

दम तोड़ता हुआ

घुटनों पे खड़ा रह गया है.

जिस भारत में दूध की नदियाँ बहती थीं

वहाँ के नागरिक को आज कहीं-कहीं

स्वच्छ पानी भी दुर्लभ है

इण्डिया का निवासी

पेप्सी, कोक, बियर की बहुलता से

सराबोर है.

भारत आज भी

पगडंडी पर

बैलगाड़ियों में भ्रमण करता है

इण्डिया में कारों की कमी नहीं

एक्सप्रेस हाइवे पर

फर्राटे से

मार्ग में आने वाले

किसी भी अनचाहे व्यवधान को

कुचलती चलती है.

इण्डिया का निवासी

अँग्रेजी, जर्मन, फ्रेंच पढ़ता है

भारत का

रोजी-रोटी के चक्कर में

पेट की आग का ईधन जुटाने

तन ढाँकने

मज़दूरी-मशक्कत करने में

व्यस्त रहता है

क ख ग की शिक्षा से भी

दूर छिटक जाता है.

इण्डिया की महिलाएँ

चुस्त-दुरुस्त फैशन में

शिखरोन्मुख हैं

सुंदरियाँ मिस यूनीवर्स, मिस वर्ल्ड के पद पर

पदासीन हैं

पर भारत की नारी

अभी भी उत्पीड़ित है.

इण्डिया में

दिखावे के चक्कर में

लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं

पर भारत में

करोड़ों लोगों को

दो जून की रोटी भी नसीब नहीं होती है.

भारतीय साहित्य, संस्कृति दम तोड़ रही है

और पश्चिमीय सभ्यता जोरों से पनप रही है

लोकगीत, नृत्य, कला

अपने ही घर में सिर झुका

लज्जित-से कोने में खड़े हैं

और इण्डिया के पाँव

पाश्चात्य धुन पर थिरक रहे हैं.

भारत दाने-दाने और पैसे-पैसे का मोहताज़ है

और इण्डिया काले धन से मदहोश है

इण्डिया पर्याय है ऐय्याशी का

तो भारत संघर्ष का.

इण्डिया और भारत के बीच

एक गहरी खाई खुद गई है

जो दिनों-दिन अंधे कुएँ-सी

गहराती जा रही है.

भारतीय इंडियन बन

अपनी मातृभाषा को परे धकेल

पराई भाषा में,

उधार मिली संस्कृति में

सुखानुभूति अनुभव करता है

यह कैसी विडम्बना है!

एक ज़माने का इतना समृद्धशाली भारत

माँगी हुई संस्कृति के बल पर

अपने को ऊँचा दिखाने के विकृत प्रयत्न पर

दिखता है कितना दारुण, हास्यास्पद.

जो देश था हर गौरव से भरपूर

वही उन सब को तुच्छ मान

नकली हीरों की चमक से प्रभावित

गलत सिद्धांतों की बैसाखियाँ लगाकर

भौतिकता की अंधाधुंध दौड़ में शामिल

बदहवास भागता जा रहा है.

काश! भारत

स्वयं के नाम से ही जाना जाता

उसका अँग्रेजी अपभ्रंश रूपांतरण न होता

भारत भारत ही रहता इंडिया न बनता.

काश! आज भी भारत जाग जाए

अपना मूल्य पहचाने

संकट के कगार पर खड़ा भारत

अतीत के असंख्य अनमोल रत्नों की

धूल झाड़-पोंछ कर

उन्हें चमका-चमका कर

अपने बूते पर

विश्व में अपना तिरंगा फहराए.

जय भारत, जय भारती

जय भारत, जय भारती.

#डॉ. स्नेह ठाकुर

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हर पल के शायर थे साहिर लुधियानवी

Fri Mar 8 , 2019
आज साहिर लुधियानवी का जन्मदिन है. साहिर का असली नाम अब्दुल हयी साहिर था, लेकिन उन्होंने इसे बदल कर साहिर लुधियानवी रख लिया था. उनका जन्म 8 मार्च, 1921 में लुधियाना के एक जागीरदार घराने में हुआ था. उनके पिता बेहद अमीर थे. घर में किसी चीज़ की कमी नहीं थी, लेकिन माता-पिता के अलगाव के बाद वह अपनी मां […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।