नई दिल्ली |
सिद्दगंगा मठ, तुमकूरु में पूज्य डॉ. श्री श्री शिवकुमार महास्वामीजी के महाप्रयाण पर विश्व हिन्दू परिषद् ने अपनी गहरी समवेदना व्यक्त की है. विहिप महा-मंत्री श्री मिलिंद परांडे ने अपने एक संदेश में आज कहा है कि पूज्य डॉ. श्री श्री शिवकुमार महास्वामी जी, सिद्दगंगा मठ, तुमकूरु ने अपने 111 साल के सार्थक जीवन को समाप्त कर आज अपना शरीर छोडा. पूज्य महाराज जी की समाज में ‘Living God’ ऐसी ख्याती थी। 13,000 से अधिक बालकों की संपूर्ण शिक्षा – दिक्षा पूज्य महाराज जी ने निरंतर अनेक वर्षों से जाति – संप्रदाय – उपासना का भेदभाव न रखते हुए जीवनभर की है।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना के समय पूज्य महाराज जी ने प्रत्यक्ष उपस्थित होकर आशीर्वाद दिया। सन् 2014 में पूज्य महाराज जी के मठ में ही विश्व हिन्दू परिषद का स्वर्ण जयंती महोत्सव संपन्न हुआ था। विश्व हिन्दू परिषद के कार्य का मार्गदर्शन तथा पोषण पूज्य महास्वामी जी ने निरंतर किया है।
पूज्य डॉ. श्री श्री शिवकुमार महास्वामी जी के महाप्रयाण से लाखों लाखों भक्तों के लिये जैसे सिर के उपर से छत्र ही नष्ट हुआ है। महान समाजसेवी, अध्यात्मिक मार्गदर्शक,पूज्य महास्वामी जी के चरणों में शत शत नमन।
– मिलिंद परांडे, महामंत्री, विश्व हिन्दू परिषद
जारी कर्ता :
विनोद बंसल