सुधा की नजरें बार-बार दरवाजे पर ठहर रहीं थी। उसे लग रहा था कि, बचपन की तरह आज भी उसे ‘सरप्राइज‘ देने के लिए पीयूष आ जाएगा,पर आज उसे दरवाजे की हर आहट से निराशा ही मिल रही थी। रिश्तेदारों की मूक निगाहें भी ढेरों सवाल कर रही थी,वहीं सुधा की निशब्दःआँखें प्रत्युतर देने में
असमर्थ। पूरे १० दिन हो चुके थे,घर में रिश्तेदारों का जमघट
लगा था। हर एक का एक ही सवाल कि,पीयूष कब आ रहा है? बहानों की भी सीमा होती है, और पुत्र प्रेम में सुधा वह भी लांघ चुकी थी,पर कहीं-न-कहीं मन में उसके भी यह कसक
थी कि ऐसे वक्त में तो पीयूष को यहां होना ही चाहिए था।
अम्मा पिछले पूरे साल बीमारी में उसे ही याद कर रही थी। यहाँ तक कि, मरते समय भी उनकी निगाहें भीड़ में भी उसे ही तलाश रही थी। बचपन से ही सुधा से भी ज्यादा उन्होंने ही
उसे सभांला था। आज भी याद है कि, जब वो पढ़ने अमेरिका जा रहा था तो अम्मा छुप-छुपकर कितना रोया करती थी। आज जब पूरा परिवार दशादशन में मुंडन करवा
रहा है,तो उसकी कमी बहुत खल रही है। पहले पढ़ाई, फिर नौकरी,अब तो लगता है वो वहीं का होकर रह गया है। ‘मामीजी आपका फोन’ कहकर अतुल सुधा के हाथ में मोबाइल पकड़ा गया। पीयूष का ही फोन था।एक पल के लिए आस बंधी कि, शायद कहेगा-‘माँ, मैं आ रहा हूॅ’,पर नहीं…माँ,मैंने हमारी परम्परानुसार आज मुंडन करवा लिया है,अब
परिवार में तुम्हें कोई कुछ नहीं कहेगा। मैने मुंडन वाला फोटो अपलोड भी कर दिया है,मिस यू दादी’ के साथ।२०० से भी अधिक लाइक मिले हैं और कमेन्ट में ‘रिप’। मैं आ तो नहीं
पाया पर ऐसे दुःख की घड़ी में आपके साथ हूँ। छुट्टी मिलने पर जल्द ही आउँगा,’ कहते हुए फोन रख दिया। ‘जल्द ही आउँगा’, शब्दों ने सुधा को फिर आस के धागों में बांध दिया,पर वह कैसे बताती कि उसके पिता के कमजोर और झुके कंधों को अब उसका सहारा चाहिए।
काफी समय तक सुधा सोचती रही कि,आज की नवीन पीढ़ी ने हमारी परम्पराओं को किस तरह औपचारिकताओं का जामा पहना दिया है। क्या सोशल साइट्स
ही हमारी खुशी और गम बांटने का जरिया मात्र रह गया है। उन मानवीय संवेदनाओं का क्या,जो आज भी मन में हिलोैरे मारती है और जिसे सिर्फ सच्चे अहसास की जरुरत होती है,
न कि दिखावे की……..।
#डाॅ. सीमा रामपुरिया
परिचय : डाॅ. सीमा रामपुरिया मौजूदा समय में में स्वतंत्र पत्रकार एंव लेखिका की भूमिका में हैं। आप इंदौर शहर के कुछ समाचार पत्रों के साथ ही सामाजिक पत्रों में भी लिखती हैं। पत्रकारिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकी डॉ.रामपुरिया ने उप राष्ट्रपति मो.हामिद अंसारी से भी सम्मान पाया है। आप इंदौर में निजी कालेज में मीडिया प्राध्यापक हैं।
मन मे एक टीस सी उठी है, अच्छी कहानी लिखी है।