वास्तविकता

5 1
Read Time1 Minute, 36 Second

(१)
उद्भव जिनसे हुआ उन्हें ही भूल अधिकतर जाते।
ओदे-सूखे खुद रह पाला जिसने उन्हें भुलाते।
हुए स्वतंत्र और आये जैसे ही पैसे गल्ला;
बिसराकर सब फ़र्ज़ बहुत अपशब्द सुना ठुकराते।

(२)
ब्याह रचाते ही बहु होते अलग पिता-माता से।
स्यात न रखते कुछ भी मतलब ‘दक्ष’ पिता-माता से।
खाने वाली चीजें लाते नित्य लौटते सँग में;
पर कुछ ही कहते होंगे लो चीज पिता-माता से।

(३)
माइ-बाप की थाती बाँटें सूत – सूत सुत सारे।
हिस्सा लेकर दुष्ट तनय बहु उनको करें किनारे।
जब तक हाथ चले उनके रह अलग बनाया-खाया;
पर अक्षमता में माँगी रोटी तो गए दुत्कारे।

(४)
पीड़ा में माँ-बाप कराहें पर कपूत ना लखते।
ऊपर से सुन करुण स्वरों को बुरा-भला ही कहते।
कहें अगर बेटवा ला दो इक टिकिया दर्द हरे जो;
पैसे दो बूढ़ा-बुढ़उ लाऊँ टिकिया तब बकते।

(५)
जिंदा रहते कभी न पूछा माइ-बाप क्या खाया?
व्यथित हृदय की पीर न पूछी कैसा दर्द समाया?
किन्तु मृत्यु उपरांत बैठ घड़ियाली अश्रु बहाये;
और ‘दक्ष’ धिक्कार! तेरहीं, दसवाँँ व्यर्थ कराया।

कौशल किशोर मौर्य ‘दक्ष’
हरदोई यूपी

matruadmin

Next Post

हिंदी को श्रेष्ठ बनाने में साहित्यकारों की महती भूमिका

Sun Jun 27 , 2021
हिंदी में वैज्ञानिक भाषा समाहित है।अंग्रेजी भाषा में ये खूबी देखने को नही मिलती।इसमें शब्दों के उच्चारण सर के अंगों से निकलते है।जैसे कंठ से निकलने वाले शब्द,तालू से,जीभ से जब जीभ तालू से लगती,जीभ के मूर्धा से,जीभ के दांतों से लगने पर,होठों के मिलने पर निकलने वाले शब्द ।अ, […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।