Read Time35 Second

आज दिल के एक कोने से आवाज़ आयी
जो कसक दबा रखी थी सालो से
आज जाग आयी
देखा उसे जब मैने सालो बाद
मन में एक बात आयी
काश की तू हिस्सा होता मेरी ज़िन्दगी का
और में होती तेरी परछाई
पर खेल था तकदीरो का
किस्मत की लकीरो का
जुड़ न सकी राहे हमारी
पर तेरे हिस्से में रौशनी
और मेरे हिस्से तन्हाई आयी
आज दिल के कोने से आवाज़ आयी
#शालिनी जैन
Post Views:
722

