Read Time31 Second

संतान वही जो सेवा करती
माता पिता का ध्यान रखती
उनकी हाँ में हाँ ही मिलाती
उन्हें कभी न आंख दिखाती
उनके सामने सिर झुकाती
उनका सदा मान बढाती
सामने उनके बच्चा बन जाती
डांट पर भी सहज मुस्काती
मरने पर भी न भूल पाती
उनके नाम को आगे बढाती
माता पिता को यश दिलाती
वही सन्तान अच्छी कहलाती।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
505