Read Time1 Minute, 31 Second
बहुत करते हो तुम मुझसे
शिकायत फैसला होगा
करूँगा इश्क़ फुरसत से
न शिकवा ही गिला होगा।
बहुत करते हो तुम मुझसे
शिकायत फैसला होगा।
मिटेंगी दूरियाँ दिल की
तेरे नज़दीक आऊँगा
बिठाऊँगा मैं पलकों पर
तेरे सपनें सजाऊँगा
करूँगा इश्क़ फुरसत से
न शिकवा ही गिला होगा।
बहुत करते हो तुम मुझसे
शिकायत फैसला होगा।
सुनूँगा हर शिकायत मैं
होठों से मुस्कराहट मैं
तेरे ज़ुल्फो के साये से
पावँ तक सनसनाहट मैं
करूँगा इश्क़ फुरसत से
न शिकवा ही गिला होगा।
बहुत करते हो तुम मुझसे
शिकायत फैसला होगा।
#श्रवण राज ‘लयरिसिस्ट राज’
परिचय :
नाम-श्रवण राज
उपनाम-लयरिसिस्ट राज
वर्तमान-शाहजहांपुर
राज्य-उत्तर-प्रदेश
शहर-शाहजहांपुर
शिक्षा-ग्रेजुएशन
कार्यक्षेत्र-गीतकार
विधा- कम्पोजिंग
प्रकाशन-कुछ प्रिंट मीडिया (2010-2011)
सम्मान- कोई नही।
ब्लॉग-कोई नही।
अन्य उपलब्धियां-फ़िल्म प्रोडक्शन वर्किंग मुंबई और निरंतर अपडेट सांग फेसबुक सोशल नेटवर्क।
लेखन का उद्देश्य- स्वतंत्र रहना।
Post Views:
495
Sat Apr 28 , 2018
बू अराजकता की फैली,मंद क्यों करते नहीं हो; सच गलत का खुद ही अंतर द्वंद क्यों करते नहीं हो!! लुट रही जब बेटियों की आबरू हर इक गली में; जम गया क्या रक्त,भारत बंद क्यों करते नहीं हो!! जो जला दे दिल में ज्वाला,गूँज से कप जाये अंबर; आज उठ […]