Read Time48 Second
आओ बच्चों के बीच मिल-बांचें,
कहानी-गीत सुनाकर संग नाचें।
बच्चों की प्रतिभा को लाएँ आगे,
अपने अनुभवों को मिल-बांटें।
धरती के यह जगमगाते तारे,
देश का भविष्य बने येे उजियारे।
ज्ञान के सारथी बनें हम बंधु सारे,
सब पढ़ें-सब बढ़ें आओ मिल-बांचें।
हर जन में शिक्षा का सहयोग जागे,
जनभागिता से हर स्कूल को संवारें।
शैक्षिक गुणवत्ता को हम मिल-जांचें,
रहें हम आगे,आओ मिल-बांचें।
#गोपाल कौशल
परिचय : गोपाल कौशल नागदा जिला धार (मध्यप्रदेश) में रहते हैं और रोज एक नई कविता लिखने की आदत बना रखी है।
Post Views:
824