Read Time1 Minute, 23 Second
कुछ अच्छे पल,कुछ बुरी यादें,
कुछ झूठे और कुछ सच्चे वादे।
न कोई दोस्त पक्का-सा है,
न कोई दुश्मन पराया-सा है।
बीते साल को विदा करते हैं
और कुछ नए वादे करते हैं।
गलतियाँ न दोहराएंगे,ये वादा करते हैं,
हर पल मुस्कराने का खुद से वादा करते हैं।
न साथ कुछ आया है,न जाएगा यारों,
फिर क्यों बैठकर मन में विचारो।
कबीर की पंक्तियों को सदा याद रखो,
न काहू से दोस्ती न बैर रखो।
सब साथ मिलकर हर पल रहेंगे,
नए साल का इसी वादे से स्वागत करेंगे।
स्वच्छ पर्यावरण की तरह मन को स्वच्छ रखेंगें,
जीवन में मिले हर पल को पूर्ण उत्साह से जीएंगे॥
#प्रेरणा सेंद्रे
परिचय: प्रेरणा सेंद्रे इन्दौर में रहती हैं। आपकी शिक्षा एमएससी और बीएड(उ.प्र.) है। साथ ही योग का कोर्स(म.प्र.) भी किया है। आप शौकियाना लेखन करती हैं। लेखन के लिए भोपाल में सम्मानित हो चुकी हैं। वर्तमान में योग शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।
Post Views:
1,099