Read Time36 Second
बरसात हुई,
हरियाली हरी हो गई
पेड़ों पर जमी धूल
धुल गई l
अब पेड़ बिल्कुल,
हरे ताजे हुए,
नरम घास नमी से
और भी आनंददाई हुई,
पहाड़ हरे रंग के ढेर बने
आसमान सफेद,नीला
हो गया l
नदियां लाल मिट्टी का
लाल रंग ले,
रौद्र रूप धारण कर
बहने लगीं,
मानो प्रकृति ने
पृथ्वी का श्रृंगार कर दिया
भारत को तिरंगे में
रंग दिया ll
#नवीन कुमार जैन
Post Views:
595