कैसी-कैसी आजादी …!!

0 0
Read Time6 Minute, 39 Second

tarkesh ojha

फिर आजादी…आजादी का वह डरावना शोर सचमुच हैरान करने वाला था। समझ में नहीं आ रहा था कि,आखिर यह कैसी आजादी की मांग है। अभी कुछ महीने पहले ही तो देश की राजधानी स्थित शिक्षण संस्थान में भी ऐसा ही डरावना शोर उठा था,जिस पर खासा राजनीतिक हंगामा हुआ था। कहां तो आजादी की सालगिरह से पहले मन `मेरे देश की धरती सोना उगले…` जैसे गीत सुनने को आतुर था और कहां इस प्रकार तरह-तरह की आजादी का कर्णभेदी शोर। एक ओर नेता ऐसे ही नारे लगा कर बुरे फंसे थे। जनाब ने जोश में आकर विधर्मी नारा लगा दिया था,क्योंकि उन्हें अपने से बड़े कद वाले राजनेता से आजादी चाहिए थी। खैर उन्होंने माफी मांग ली। अब राजनेता बन चुकी एक पूर्व अभिनेत्री ने आजादी पर बड़ी मजेदार टिप्पणी की। उनकी राय थी…`स्वतंत्रता से जीवन जीने की जो आजादी मेरी मां ने मुझे दी…,वह मैं अपनी बेटियों को नहीं दे सकी।` आजाद ख्यालों के लिए जाने जानी वाली एक और अभिनेत्री ने अपने नवजात बच्चे के साथ अपना फोटो सोशल साइट्स पर शेयर किया,जो इन दिनों बूढ़े हो चुके अभिनेता की पांचवीं पत्नी बनकर विदेशों में छुट्टियां मना रही है। खैर राजनीतिक घात-प्रतिघात व देश के विभिन्न भागों के बाढ़ की चपेट में रहने के दौरान ही बिल्कुल विपरीत खेमे में जा चुके नेताजी का पुराना बयान सुनाया जा रहा था,जिसमें वे कह रहे थे…`कौन कहता है कुछ नहीं बदला…जिनके लिए बदलना था,बदल गया…`,लेकिन बदली परिस्थितियों में शायद यही बात खुद उन पर लागू होती नजर आ रही थी। कहने का मतलब यह कि,चीजें बदलती रहती है,बस देखने का नजरिया होना चाहिए। मेरे क्षेत्र के एक जनप्रतिनिधि जब चुनाव में खड़े हुए थे तो उनके मोबाइल की कॉलर टयून थी…`मेरा देश बदल रहा है…।` वे चुनाव जीत गए, लेकिन कॉलर टयून नहीं बदली। बदला तो बस इतना कि, माननीय बनने से पहले वे फोन स्वीकार करते थे,लेकिन जीतने के बाद अव्वल तो उनका फोन बस देशभक्ति के गाने ही सुनाता रहता है,कभी फोन स्वीकार भी होता है तो दूसरी तरफ उनके कारिंदे मिलते हैं,जो बड़ी बेरुखी से बताते हैं कि `माननीय बैठक में व्यस्त हैं…बाद में फोन कीजिए।` लोग विकास का रोना रहते हैं,लेकिन कितना कुछ विकास तो हो रहा है,उसकी तरफ किसी की नजर नहीं जाती। अब देखिए क्रिकेट में हमारी महिला दल भी उसी तरह कमाल दिखाने लगी है,जैसा पहले पुरुष दल किया करता था। महिला खिलाड़ियों पर भी धन की खूब बारिश हो रही है। सचिन और धोनी का महिला प्रतिरूप तैयार करने को आतुर बाजार हिलोरे मार रहा है। उन पर एक-से-एक महंगे उपहार न्यौछावर किए जा रहे हैं। महिला खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने देश से न जाने कितनी हस्तियाँ सात समंदर पार खेल मैदान पहुंच गई। एक-से बढ़कर-एक उम्दा तस्वीरें स्वनामधन्य हस्तियों ने सोशल साइट्स पर साझा की, देशभक्ति का इससे बड़ा दृष्टांत और क्या हो सकता है। यह सब देख मुझे उन महापुरुष की याद ताजा हो आई,जिन्होंने `बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ` अभियान पर ट्वीट किया था कि, `उन्होंने…जीवन में कभी बेटा-बेटी में फर्क नहीं किया। मरने के बाद वे अपने जीवनभर की कमाई फकत चंद सौ करोड़ रुपए बेटा-बेटी के बीच बराबर बांटने वाले हैं।` कितनी महान सोच है। लोग बेवजह बेटा-बेटी के बीच भेदभाव का रोना रोता रहते हैं। ऐसी ही न जाने कितनी हस्तियाँ ऐसी रहीं,जो सरकार के किसी विवादास्पद कदम पर तत्काल ट्वीट कर प्रतिक्रिया देने लगती हैं कि,यह देश हित में है। भले ही हाथ में थैला पकड़कर बाजार जाने की नौबत शायद ही उनके समक्ष कभी आई हो। एक ही देश में आदमी-आदमी के बीच सोच का कितना अंतर है। कोई टमाटर की कीमतें बढ़ने का रोना रोता है,किसी को बेरोजगारों की चिंता सता रही है। देश के विभिन्न भागों के साथ ही मेरे गृह जनपद में भी बाढ़ की विभीषिका मारक रुप में सामने आई। एक ही जिले में एक प्रखंड को शिकायत है कि,किन्हीं कारणों से पड़ोसी प्रखंड को तो हर साल बाढ़ की विभीषिका झेलने के अभिशाप से आजादी मिल गई,लेकिन उनके प्रखंड को नहीं। किसी को शिकायत है कि,बाढ़ की विनाशलीला की चैनलों पर बस झलक दिखलाई जा रही है,वहीं हस्तियों के अवार्ड -शो का निरंतर व निर्बाध प्रसारण घंटों हो रहा है। खैर… आजादी की सालगिरह नजदीक है। जल्द ही सोशल साइट्स देशभक्ति के प्रमाण और प्रतीकों से पटने वाले हैं,लेकिन वहीं एक वर्ग पहले ही की तरह कमियों का पिटारा लिए बैठा है।

                                                             #तारकेश कुमार ओझा

लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और वरिष्ठ पत्रकार हैं | तारकेश कुमार ओझा का निवास  भगवानपुर(खड़गपुर,जिला पश्चिम मेदिनीपुर) में है |

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोमल अधर

Sat Aug 5 , 2017
कोमल अधरों से मुस्काई वो, नयनों से नयन टकराए ऐसे जैसे मदिरा की प्याली लिए l सजती-संवरती कुसुम कली सुंदर, सदैव शाश्वत  रहता रूप अमर पीता रस भंवरा सौंदर्य लाली लिए l  भर शील मादकता-सी पहल, मचल  गया मन का  महल स्वागत करता अतृप्त उमंग लिए l       पुलकित उर […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।