`वस्तु एवं सेवा कर` सम्बन्धी वेबसाइट:सब कुछ केवल अंग्रेजी में,तत्काल कार्रवाई की मांग

0 0
Read Time5 Minute, 36 Second

cropped-cropped-finaltry002-1.png

हिन्दी के लिए लड़ने वाले मुबंई के प्रवीण जैन  ने राजभाषा विभाग (गृह मंत्रालय,भारत सरकार,नई दिल्ली) के सचिव को वस्तु एवं सेवा कर सम्बन्धी वेबसाइट,ऑनलाइन सेवाएँ, प्रारूप(फॉर्म), मैनुअल, विवरणी और ऑनलाइन पंजीयन आदि केवल अंग्रेजी में होने और राजभाषा की अनदेखी करने की शिकायत की हैl आपने शिकायत में कहा है कि,आज देश में आर्थिक एकीकरण के लिए वस्तु एवं सेवा कर (वसेक) लागू कर दिया गया है,पर इस कर की पूरी व्यवस्था केवल अंग्रेजी में शुरू की गई है,ताकि सीए की सेवा लिए बिना कोई भी व्यापारी इस कानून का पालन न कर सके और वह पूरी तरह सीए पर निर्भर रहे,साथ ही राजभाषा की पूर्णतः अनदेखी की गई हैl  इस लोक शिकायत के मुख्य बिंदु-वस्तु एवं सेवा कर से संबंधित वेबसाइट(www.gst.gov.in) केवल अंग्रेजी में बनाई गई है,वसेक के अधिनियम केवल अंग्रेजी में ही अधिसूचित किए गए हैं,वेबसाइट प्रयोग के सभी मैनुअल और प्रारूप(फॉर्म) में तैयार करके जारी किए गए हैं और वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं,वस्तु एवं सेवा कर से संबंधित सभी प्रकार के ऑनलाइन रिटर्न केवल अंग्रेजी में तैयार किए गए हैं और उन्हें अंग्रेजी में भरना अनिवार्य है,वसेक में पंजीयन की ऑनलाइन सुविधा केवल अंग्रेजी में प्रदान की गई है और उसमें नाम,पता इत्यादि केवल अंग्रेजी में भरना ही अनिवार्य है,कोई भी व्यक्ति उसमेंहिन्दी में विवरण नहीं भर सकता है, जबकि सभी फॉर्म द्विभाषी रूप में बनाना अनिवार्य है,वसेक से संबंधित पंजीयन के प्रमाण-पत्र केवल अंग्रेजी में जारी किए जा रहे हैं,उनमें जानबूझकर राजभाषा की अनदेखी की गई हैl यह भी कहा है कि,वसेक से संबंधित सन्देश,ईमेल केवल अंग्रेजी में ही भेजे जा रहे हैं,जिन्हें आम व्यापारी न तो पढ़ सकते हैं,न समझ सकते हैं,वसेक परिषद की बैठकों में सारी कार्यवाही केवल अंग्रेजी में की गई और इन बैठकों में प्रयोग किए गए बैनर एवं मेज नामपट्ट केवल अंग्रेजी में तैयार किए गएl यह भी बताया है कि,केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड की हिन्दी वेबसाइट पर `वसेक` से संबंधित कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है,अंग्रेजी वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी अंग्रेजी में डाली गई है,एक-दो दस्तावेज हिन्दी में हैं,पर उनका नाम आदि केवल अंग्रेजी में लिखा होने से उन लोगों के किसी काम के नहीं हैं,जो अंग्रेजी पढ़ना भी नहीं जानते हैंl वसेक छोटे- बड़े सभी व्यापारियों,सभी विनिर्माताओं अर्थात लगभग सभी नागरिकों पर लागू है,फिर भी इस व्यवस्था में जानबूझकर भारतीय भाषाओं की अनदेखी की गई है और आम जनता एवं आम व्यापारी पर अंग्रेजी थोपी गई हैl इससे एक बड़ी समस्या की आशंका बनी हुई है कि,कर अधिकारी अंग्रेजी में नोटिस जारी कर व्यापारियों को डर दिखा सकते हैं,यानी अंग्रेजी डराने-धमकाने का पुराना हथियार हैl चूंकि पूरी व्यवस्था अंग्रेजी में है,इसलिए आम व्यापारियों और आम जनता में `वसेक` के प्रति बहुत ही अधिक डर का माहौल हैlइस पूरी व्यवस्था में राजभाषा अधिनियम,नियम,राजभाषा के संबंध में राष्ट्रपति के आदेश एवं राजभाषा विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों का खुला उल्लंघन किया गया हैl मुझे तो आश्चर्य है कि,राजभाषा विभाग के अधिकारी स्वतः संज्ञान लेकर इतने बड़े उल्लंघन पर कोई कार्रवाई भी नहीं करते हैं?निवेदन है कि,केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड के उच्चाधिकारियों से सचिव स्तर की बैठक तुरंत करके और वसेक संबंधित सभी प्रकार के आवेदन,प्रमाण-पत्र,ईमेल,फॉर्म,रिटर्न,वेबसाइट,ऑनलाइन सेवाएं एवं प्रेस विज्ञप्तियां इत्यादि राजभाषा अधिनियम के अनुसार बनवाने के निर्देश जारी करेंl

(आभार-वैश्विक हिन्दी सम्मेलन)

        #प्रवीण जैन 

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

३ फीसद जमीन,१७ फीसद जन

Mon Jul 17 , 2017
बेलगाम बढ़ती आबादी एक विश्वव्यापी समस्या है, खासतौर पर अविकसित और विकासशील देशों के लिए यह और भी अधिक गंभीर है। विशेषतः भारत में वृद्धि और विकास को हानि पहॅुंचाते हुए तीव्र गति से बढ़ती जनसंख्या परेशानी का सबक बन चुकी है। उधेड़बुन में हम १.३० अरब हो चुके हैं। […]

पसंदीदा साहित्य

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।