Read Time33 Second
जिसे है भूख रोटी की,
भला श्रृंगार क्या लिखे
पसीने से रहे लथपथ,
बसन्त बहार क्या लिखे।
दिखे महबूब की गलियाँ,
न ही सावन घटाएँ हीं
जले घर में नहीं चूल्हे,
बता फिर प्यार क्या लिखे॥
#अशोक ‘अश्क़’
परिचय: अशोक ‘अश्क़’ ,बिहार राज्य के जितवारपुर चौथ(वार्ड नं -१२) जिला समस्तीपुर में रहते हैं। आप पेशेवर पटकथा लेखक एवं गीतकार हैं।
Post Views:
537