Read Time1 Minute, 7 Second
नटखट चुलबुली थोड़ी थिरकती-सी रहती है,
मेरे घर-आँगन में यूं फुदकती रहती है।
कभी हंसकर हरकतें कर सबका मन मोहती है,
कभी-कभी रोकर सताती रहती है।
थोड़ी अठखेली,थोड़ी शांतिप्रिय है,
प्यार बरसाकर सबको साथ लिए है।
रोती तो लगता मुझे पागल कर देगी,
हंसकर बहलाकर मुझे दीवाना कर देगी।
हर पल कुछ नया कर मन मोहती है,
जिज्ञासाएं उत्पन्न कर कुछ हरकतें करती है।
रोज जेसे लगता पकड़ती नई दिशा,
ऐसी प्यारी-सी है मेरी नन्ही ‘यशा’।
#प्रेरणा सेंद्रे
परिचय: प्रेरणा सेंद्रे इन्दौर में रहती हैं। आपकी शिक्षा एमएससी और बीएड(उ.प्र.) है। साथ ही योग का कोर्स(म.प्र.) भी किया है। आप शौकियाना लेखन करती हैं। लेखन के लिए भोपाल में सम्मानित हो चुकी हैं। वर्तमान में योग शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।
Post Views:
740
Bahut khoob
Bahut khoob